WWE में द रॉक (The Rock) ने बहुत नाम कमाया। हॉलीवुड में भी द रॉक अपना नाम बना चुके हैं। अपनी मेहनत और समर्पण की वजह से द रॉक आज बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं। ये बात पूरी दुनिया मानती है। 72 साल के WWE दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने ट्विटर के जरिए इस बार द रॉक की खास तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में खुद रिक फ्लेयर भी नजर आ रहे हैं। रिक फ्लेयर ने द रॉक को दिल छू देने वाला संदेश भी दिया। WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने खास तस्वीर पोस्ट कीWWE में रिक फ्लेयर का भी बहुत बड़ा नाम रहा। 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की। दो बार उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया। कुछ महीने पहले WWE ने उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया। हालांकि रिलीज की मांग खुद रिक फ्लेयर ने की थी। WWE द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से रिक फ्लेयर खुश नहीं थे।रिक फ्लेयर ने द रॉक की करीब 37 साल पुरानी तस्वीर अपने साथ पोस्ट की। रिक फ्लेयर ने कहा कि द रॉक की वो बहुत इज्जत करते हैं। रिक फ्लेयर ने कहा कि द रॉक ने मुझे बचपन से देखा और मैं उन्हें तब से अभी तक देख रहा हूं। Ric Flair®@RicFlairNatrBoyThere’s No Bigger Word In The World Than The Word Respect! You Looked Up To Me As A Kid, And I Continuously Look Up To You! WOOOOO! #ThrowbackThurday @TheRock7:43 AM · Dec 2, 20216323466There’s No Bigger Word In The World Than The Word Respect! You Looked Up To Me As A Kid, And I Continuously Look Up To You! WOOOOO! #ThrowbackThurday @TheRock https://t.co/sxOTxwShp6द रॉक ने भी ट्विटर के जरिए रिक फ्लेयर को जवाब दिया। द रॉक ने कहा कि ये तस्वीर साल 1984 में ली गई थी और वो उस समय 12 साल के थे। द रॉक ने भी अपना प्यार रिक फ्लेयर के प्रति जताया। इस तस्वीर में द रॉक काफी अलग लग रहे हैं। अब समय के हिसाब से उनकी पूरी बॉडी में बदलाव आ गया है।Dwayne Johnson@TheRockRespect, always brother. You, Dusty my dad, Muraco, Hawk, Animal, Piper, all you guys were my heroes. This pic was taken in 1984 ~ in Vegas at the NWA annual convention. I was pimply faced 12 year old with an afro and you were (and will always be) “The Man”. #woo twitter.com/RicFlairNatrBo…Ric Flair®@RicFlairNatrBoyThere’s No Bigger Word In The World Than The Word Respect! You Looked Up To Me As A Kid, And I Continuously Look Up To You! WOOOOO! #ThrowbackThurday @TheRock2:30 AM · Dec 3, 202110343648There’s No Bigger Word In The World Than The Word Respect! You Looked Up To Me As A Kid, And I Continuously Look Up To You! WOOOOO! #ThrowbackThurday @TheRock https://t.co/sxOTxwShp6Respect, always brother. You, Dusty my dad, Muraco, Hawk, Animal, Piper, all you guys were my heroes. This pic was taken in 1984 ~ in Vegas at the NWA annual convention. I was pimply faced 12 year old with an afro and you were (and will always be) “The Man”. #woo twitter.com/RicFlairNatrBo…द रॉक की WWE रिंग में वापसी फैंस देखना चाहते हैं। रोमन रेंस के साथ उनके ड्रीम मैच की बातें लगातार चल रही है। शायद अगले साल वो WWE रिंग में नजर आ सकते हैं। वैसे रोमन रेंस कह चुके हैं कि द रॉक रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। इस मैच का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं।