WWE हॉल ऑफ फेमर और हार्डकोर लैजेंड टेरी फंक कम से कम एक मैच के लिए जल्द ही रिंग में वापसी करने जा रहे हैं। वह इस साल सितंबर में एक इंडिपेंडेंट इवेंट में मुकाबला करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि टेरी फंक को सभी समय का सबसे महान हार्डकोर रैसलर माना जाता हैं। उन्हें काफी अच्छी तरह से जाना जाता था जब वह अपने शुरुआती दिनों में NWA रीजनल के लिए मुकाबला कर चुके थे, और वह हर जगह चैंपियनशिप जीतते थे जहां भी वह जाते थे। फंक को NWA हॉल ऑफ फेमर के सदस्य के रुप में साल 2009 में शामिल किया गया था, और इसी साल उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। हाल ही में इस बात की घोषणा हुई कि टेरी फंक जल्द सितंबर में होने वाले एक इंडिपेंडेंट इवेंट में लंबे समय के बाद रैसल करते नज़र आएंगे। टेरी एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच का हिस्सा है, जहां पर वह WWE हॉल ऑफ फेम द रॉक एंड रोल एक्सप्रेस के साथ टीम अप किए गए हैं। इस मैच को रॉक एंड रोल एक्सप्रेस बनाम द किंग मेम्फिस माफिया के नाम से बिल्ड किया गया है। यह इवेेंट स्पार्टनबर्ग मेमोरियल ऑडिटोरियम में 23 सितंबर को शाम 7.30 बजे होगा। इस इवेंट में केविन नैश, गैंगेल, बिली गुन, मैग्नम टीए, सार्जेंट स्लाटर और जिमी वेलीएंट जैसे नाम देखने को मिलेंगे। इस इवेंट के टिकट के लिए आप बिग टाइम रैसलिंग पर btwtickets.com पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि टेरी फंक एक वर्ल्ड क्लास रैसलर हैं और 73 साल की उम्र में रैसल करना वाकई बड़ी बात हैं। एक फैंस के रुप में उन्हें फिर से रैसल करते हुए देखना काफी सुखद अनुभव होगा। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: अंकित कुमार