ब्रे वायट WWE के सबसे काबिल रैसलरों में से एक हैं। द ईटर ऑफ द वर्ल्ड्स भले ही किसी अच्छी स्टोरी का हिस्सा हों या नहीं, फैंस उनकी एंट्री पर पूरा समर्थन देते हैं। वायट का म्यूजिक बजने और पूरे एरीना की लाइट बंद होते ही फैंस अपने सेल फोन की टॉर्चलाइट ऑन कर लेते हैं। इसके जाहिर होता है कि फैंस ब्रे वायट को सपोर्ट कर रहे हैं।
24 नवंबर को हुए स्टारकेड में ब्रे वायट ने महीनों के बाद WWE रिंग में वापसी की। अपनी रिंग वापसी करते हुए ब्रे वायट ने एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के विरुद्ध जीत हासिल की। अब जब ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है, ऐसे में हम उनकी जिंदगी, करियर से जुड़ी बातों पर चर्चा करते हैं जिनके बारे में कम ही रैसलिंग फैंस को जानकारी होगी।
पारंपरिक रैसलिंग के स्टेट चैंपियन रहे हैं वायट
पारंपरिक रैसलिंग से जुड़े इंसान के लिए प्रो रैसलिंग में जाना अधिक मुश्किल नहीं होता। यह बात कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर, शेल्टन बैंजामिन और बॉबी लैश्ले सरीखे रैसलरों को देखकर कही जा सकती है।
2005 में ब्रे वायट ने स्टेट रैसलिंग चैंपियनशिप जीती। ब्रे वायट ने 275 पाउंड भार वर्ग में लड़कर स्टेट चैंपियनशिप हासिल की। उसके बाद ब्रे वायट प्रो रैसलिंग की तरफ आ गए।
तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं ब्रे वायट
ब्रे वायट की रगों में रैसलरों का खून दौड़ता है। ब्रे वायट का परिवार भले ही मैकमैहन और हार्ट या ऑर्टन परिवार की तरह कामयाब नहीं रहा। मगर ब्रे वायट के बाप-दादा अपने जमाने में अच्छे रैसलर रहे हैं। ब्रे वायट के नाना 50 और 60 के दशक में रैसलर हुआ करते थे।
ब्रे वायट के पिताजी माइक रोटुंडा 80 के दशक में रैसलिंग करते थे। इसके अलावा ब्रे वायट के अंकल बैरी और केंडल विंडहैम भी रैसलर रहे। ब्रे वायट अपने परिवार के सबसे फेमस रैसलर हैं।
रैसलिंग के लिए ब्रे वायट ने पढ़ाई छोड़ी
डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, वकील का बेटा वकील बन ही जाता है। उसी तरह रैसलर के बेटे का रैसलर बनना किसी को भी हैरत में नहीं डालता। क्योंकि परिवार में जो प्रोफेशन सबसे ज्यादा होता है, बच्चे अक्सर उन्हीं बातों की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। ब्रे वायट के साथ भी कुछ ऐसा ही था।
वायट ने रैसलिंग करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। वायट हाई स्कूल से 2005 में ग्रेजुएट हुए। उसके बाद वायट ने कॉलेज जॉइन किया और बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। 2009 में वायट ने WWE जॉइन की।
एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के 'पिता' रहे
आप इस बात को पढ़कर सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है। गौरतलब है कि NXT के दौरान एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को ब्रे वायट के बेटों के तौर पर कहानी में प्रस्तुत किया था। कुछ समय के बाद WWE ने ऐसा करना बंद कर दिया।
2014 के सबसे अच्छे और बुरे मैच
2014 ब्रे वायट और वायट फैमिली के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। ब्रे वायट ने डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर बेहतरीन कहानी पेश की। मगर जॉन सीना के साथ स्टोरी की वजह से उनका करियर ग्राफ नीचे आना शुरु हो गया।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर ने एक्सट्रीम रूल्स 2014 में जॉन सीना और वायट के मैच को सबसे बेकार मैच चुना। मजेदार बात ये है कि Pro Wrestling illustrated ने पेबैक में सीना और ब्रे वायट के मैच को साल का सबसे अच्छा मैच करार दिया।
ब्रे वायट स्टनर को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते थे
ब्रे वायट का नाम जहन में आते ही फैंस को लालटेन और सिस्टर एबीगेल ध्यान आती है। ब्रे वायट का फिनिशर सिस्टर एबीगेल है।
क्या आपको पता है कि ब्रे वायट स्टनर को अपने फिनिशर की तरह इस्तेमाल करते थे। ब्रे वायट ने ऐसा थोड़े समय के लिए ही किया था।
WWE रैसलर बो डैलस के सगे भाई हैं ब्रे वायट
WWE के फैंस को पता है कि बो डैलस और ब्रे वायट भाई भाई हैं। दोनों भाइयों को टीवी पर अलग किरदार के रूप में दिखाया जाता है मगर यह सगे भाई हैं।
ब्रे वायट बड़े और बो डैलस उनसे छोटे हैं। ब्रे वायट और बो डैलस FCW के दिनों में टैग टीम के रूप में बेहद सफल रहे। इन्हें रोटुंडा ब्रदर्स के नाम से जाना जाता था। ब्रे वायट और बो डैलस ने दो बार फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियनशिप को हासिल किया।
WWE अनाउंसर जोजो को डेट कर रहे हैं ब्रे वायट
2017 में ब्रे वायट की पत्नी ने तलाक का केस कोर्ट में फाइल किया। इसके बाद से रैसलिंग की दुनिया में जोजो और वायट के अफेयर की खबरें सामने आनी शुरु हुई।
ब्रे वायट और जोजो को कई मौकों पर साथ देखा गया। ब्रे वायट अब खुद जोजो के साथ नजदीकी की बात मान चुके हैं।