WWE Survivor Series 2017 में हुई 8 बड़ी गलतियां

सर्वाइवर सीरीज WWE के चार बड़े एनुअल इवेंट्स में से एक है और चार घंटे का स्पेशल ब्रॉडकास्ट इसे और भी स्पेशल बनाता है। इस साल का सर्वाइवर सीरीज शानदार हुआ और फैंस को कई बड़े मुकाबले देखने को मिले। एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर की फाइट इवेंट की हाईलाइट रही। हालांकि शो में कुछ गलतियां भी हुईं जैसे एलिसिया फॉक्स का कंफ्यूसिंग एलिमिनेशन, यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ टोर्नेडो DDT और ब्रॉन स्ट्रोमैन को टर्नबकल से असफल कैननबॉल मारने का प्रयास। आइए नज़र डालते हैं इस शो में हुई 8 बड़ी गलतियों पर...

Ad

कलिस्टो की एंट्रेंस

https://gfycat.com/FirstImperfectBronco पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन कलिस्टो अक्सर गलतियां नहीं करते हैं लेकिन उनकी एंट्रेंस काफी मुश्किल है। किक ऑफ के समय रिंग में जब उन्होंने अपना फ्लिप जम्प लिया तो वह टॉप रोप में ही अटक गए और फिर रिबाउंड होकर रिंग में एंट्री की।

पिनफॉल में हुई ढिलाई

https://gfycat.com/LawfulVillainousKarakul एलिसिया फॉक्स का शोल्डर काफी लंबे समय के लिए डाउन था और रेफरी तीन काउंट कर सकते थे और उन्होंने वही किया। हालांकि नेओमी ने इसे तुरंत सबमिशन होल्ड में ट्रांजीशन किया और यह कहना सही होगा कि शायद फॉक्स का उस काउंट से एलिमिनेट न होना तय था।

मिज़ का कैचफ्रेज़ सही नहीं था

https://gfycat.com/ShamelessUnsteadyFirecrest यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बैरन कॉर्बिन ने मिज़ को हराकर स्मैकडाउन लाइव के लिए पहली बड़ी जीत दर्ज की और मैच के बाद कॉर्बिन ने छोटे स इंटरव्यू में रेने यंग के साथ बातचीत की। इस मोमेंट पर कॉर्बिन ने मिज़ के कैचफ्रेज़ पर निशाना साधने की कोशिश की। लेकिन मिज़ को अपना माउथ 'शट' बोलने के बजाए कॉर्बिन माउथ 'क्लोज्ड' बोल बैठे। हालांकि दोनों शब्दों का मतलब एक ही था लेकिन यह सुनने में काफी अजीब लगा।

शार्लेट का बिग बूट शॉट हुआ मिस

https://gfycat.com/QuestionableAdolescentKid स्मैकडाउन और रॉ विमेंस चैंपियंस के बीच शानदार भिड़ंत हुई। लेकिन जब शार्लेट ने एलेक्सा ब्लिस को 'बिग बूट' मारना चाहा तो उनके बूट को ब्लिस के चेहरे के बीच गैप काफी बड़ा रह गया और कई फैंस ने इस गलती को पकड़ लिया।

टोर्नेडो DDT में हुई ढिलाई

https://gfycat.com/CreamyEquatorialIntermediateegret एजे स्टाइल्स को टोर्नेडो DDT के लिए दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह जब टर्नबकल में अपना एक कदम लिया तो ब्रॉक लैसनर ने अपनी बॉडी रोटेट नहीं की जिसकी वजह से स्टाइल्स ज़ोर से गिर पड़े। हालांकि इस गलती के बावजूद यह मैच शानदार था।

खुद को रिंग के बाहर फेंक बैठे ब्रॉक

https://gfycat.com/PossibleEssentialGordonsetter यह कहना मुश्किल है कि यह गलती कैसी हुई होगी। ब्रॉक लैसनर जब एजे स्टाइल्स को मारने गए तो वह अपना मोमेंटम कंट्रोल नहीं कर पाए और अपने पंच के पीछे ज्यादा ताकत झोंकने की वजह से खुद को रिंग के बाहर फेंक बैठे।

कैननबॉल मॉन्स्टर को रोकने के लिए काफी नहीं थी

https://gfycat.com/FortunateFrankAzurewingedmagpie बॉबी रूड ने सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में एलिमिनेट होने के पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन पर कैननबॉल स्टाइल में अटैक किया लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें पकड़कर सुप्लेक्स मूव के लिए सेट अप करना चाहा। हालांकि यह मूव स्मूथ तरीके से नहीं हो पाया और रूड कैनवास पर गिर पड़े।

ब्रॉन का एक्सप्रेशन

https://gfycat.com/IndolentColorfulBluefintuna 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के आखिर कुछ मिनट्स के बाद यह कहना आसान होगा कि इस बुकिंग में मैकमैहन फैमिली ड्रामा का ओवरडोज़ नज़र आया और जब ट्रिपल एच ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसमें शामिल करने की कोशिश की तो उनकी एक्टिंग काफी अजीब थी। अंत में स्ट्रोमैन ने WWE COO को अटैक कर शो का अंत किया। लेखक: मीच निकल्सन, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications