स्टेप 2: गॉडेस को एक अलग अनुभव होगा
अब चूंकि एलेक्सा ने टाइटल जीतने के बाद से ही किसी से अच्छा बर्ताव नहीं किया है तो इस स्थिति में ये मुमकिन है कि जब एब्सॉल्युशन उनपर वार करे तो कोई भी उनकी मदद को नहीं आए। इसकी वजह से होगा ये कि क्रिसमस वाले दिन लाइव शो करने के आइडिया को बल मिलेगा और उस दिन अगर पेज ये टाइटल ब्लिस से जीत जाती हैं, तो वो पूरी महिला डिवीज़न को एक संदेश होगा, साथ ही आगे आने वाली कहानियों की दिशा भी बदल देगा।
Edited by Staff Editor