स्टेप 4: विमेंस डार्क एजेस
क्या हो अगर पेज सोनिया डैविल और मैंडी रोज की मदद से ब्लिस संग रीमैच जीत जाएं, जिसके बाद वो रॉ को अपनी मिल्कियत कहें। इसके बाद वो 205 लाइव पर जाएं जहां नाया जैक्स भी उन्हें ना हरा सकें, जिसकी वजह से उनका ये कहना और भी प्रखर हो जाए कि उनका कोई मुकाबला नहीं है। इससे इत्तेफाक ना रखते हुए कर्ट 12 फरवरी वाली रॉ पर ये एलान करें कि आज एक बैटल रॉयल होगा जिसकी विजेता उन्हें चैलेंज करेंगी। इसके बाद पेज और उनका ग्रुप आकर इस मैच के विजेता और प्रतियोगियों को पीटने लगें, जब बड़ी स्क्रीन पर एक मास्क और वो जानी पहचानी धुन बजने लगे। अब इसका अलग से मतलब बताने की ज़रूरत नहीं।
Edited by Staff Editor