स्टेप 5: निर्णय हो चुका है
Ad
इसके बाद असुका रिंग में आती हैं और पेज को देख मुस्कुराती है, जिसकी वजह से पेज ये समझती है कि अब उन्हें असुका का साथ मिल चुका है, पर नहीं, वो तो उनके ग्रुप पर वार कर देती हैं जिसकी वजह से पेज किसी तरह खुद को पिटने से बचाती हैं। इसके बाद असुका घूरकर पेज को इशारा करती हैं कि वे ही टाइटल की अगली कंटेंडर हैं, और एलिमिनेशन चेंबर के लिए हुए बैटल रॉयल को वो अगले हफ्ते रॉ पर जीत भी जाती हैं।
Edited by Staff Editor