स्टेप 7: अगले 6 हफ्तों की लड़ाई
इस मैच के अगले दिन अगर पेज रिंग में आकर ये एलान करें कि वो असुका से नहीं डरती और ना ही उन्हें असुका का अपराजित होना कोई बड़ी बात लगती है। इसके जवाब मे असुका आकर रिंग साइड या रैंप पर अपनी स्माइल से जवाब देती है जिसके बाद पेज के साथी आकर उनकी धुनाई कर देते हैं। आने वाले हफ्तों में असुका पेज के साथियों से जीत तो जाती है, लेकिन यहां उन्हें असल में एक अंडरडॉग दिखाना पड़ेगा जो भले ही अपराजित हो, पर उनपर हर हफ्ते होने वाले वार की वजह से वो फैंस का समर्थन प्राप्त कर पा रही हैं। इसके साथ ही अगर WWE चाहे तो नो टच कलॉज़ लगाकर असुका पर ये पाबंदी लगा सकता है कि रैसलमेनिया तक वो पेज को नहीं छू सकती, हालांकि जब भी वो रिंग में होती हैं तो पेज के ग्रुप के साथी उनपर धावा बोल देते हैं। इस प्रकार के कई सेग्मेंट्स से रैसलमेनिया के लिए अच्छा बिल्डअप बनेगा।