ये तीनों सुपरस्टार्स ने WWE यूनिवर्स को भावुक कर दिया था
Ad

रोमन रेंस ने कुछ साल पहले जब ऐलान किया था कि उन्हें ल्यूकीमिया है। WWE के साथ साथ सभी की आंखें नम हो गई थी। जबकि स्टेज पर शील्ड भाइयों को रोते हुए देखा था। रोमन रेंस उस दौरान कुछ वक्त के लिए बाहर चले गए थे।
Ad
डेनियल ब्रायन ने सभी को रुला दिया था

साल 2016 में डेनियल ब्रायन ने ऐलान किया था कि उनको गर्दन की चोट के कारण रिंग को अलविदा बोलना पड़ रहा है। ये वो पल था जब वहां बैठा हर दर्शक रो पड़ा था। हालांकि ब्रायन ने कुछ सालों बाद फिर से रिंग में वापसी की।
Edited by Ankit