पॉल ओर्नडॉर्फ- WWE हॉल ऑफ फेम 2005
Ad

साल 2005 में हल्क होगन, रॉडी पाइपर, बॉब ऑर्टन और पॉल ओर्नडॉर्फ जैसे लैजेंड्स को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। NWA हैवीवेट चैंपियन रहे ओर्नडॉर्फ ने द गोल्डन एरा में WWE की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।
Ad
पाइपर और ऑर्टन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में शामिल होने के बाद भी वो कभी WWE में कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।
जंकयार्ड डॉग- WWE हॉल ऑफ फेम 2004

साल 1984 में WWE में आने से पहले भी जंकयार्ड डॉग प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हुआ करते थे। वो अपने करियर में कई महान स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे।
NWA के सबसे सफल नामों में से एक रहे जंकयार्ड को WWE में कभी कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हुई और ना ही कोई चैंपियनशिप जीत पाए।
Edited by Aakanksha