जेक 'द स्नेक रॉबर्ट्स- WWE हॉल ऑफ फेम 2014
Ad
Ad
एक समय पर जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। इन दिनों AEW में भी वो शानदार प्रोमो देते हुए नजर आते हैं।
कई महान रेसलर्स के साथ फ्यूड का हिस्सा रहे, ऐतिहासिक मैचों में शामिल रहने के बाद भी उन्हें कभी WWE में कोई टाइटल नसीब नहीं हुआ।
द फैबुलस फ्रीबर्ड्स- WWE हॉल ऑफ फेम 2016
Ad
इस टीम के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि WWE में इस टीम के नाम से एक नियम भी है, जिसे फ्रीबर्ड रूल कहा जाता है। इसके मुताबिक टैग टीम के कोई भी मेंबर्स टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड कर सकते हैं।
उन्हें WCCW, WCW, NWA में भी सफलता मिली लेकिन WWE की चैंपियनशिप्स हमेशा उनसे दूर ही रही हैं।
Edited by Aakanksha