डस्टी रोड्स- WWE हॉल ऑफ फेम 2007
Ad
Ad
द अमेरिकन ड्रीम डस्टी रोड्स को प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक माना जाता है। फैंस को रोड्स की काबिलियत का तब पता चला जब वो WCW से जुड़े।
लेकिन WWE का सफर उनके लिए कुछ खास सफलता साथ लेकर नहीं आया। 1989 में उन्हें जिस तरह की स्टोरीलाइंस दी जा रही थीं, उससे फैंस भी जानने लगे थे कि WWE रोड्स को कोई पुश देना ही नहीं चाहती है।
स्टिंग- WWE हॉल ऑफ फेम 2016
Ad
साल 2001 में WCW के पतन के बाद स्टिंग उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रहे जिन्होंने WWE में ना आने का फैसला लिया था। उनका नाम सबसे महान प्रो रेसलर्स में लिया जाता है और WWE के बाहर कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
2014 में उन्होंने अपना डेब्यू तो किया कुछ मैच लड़ने के बाद उन्हें गंभीर चोट के कारण रिटायर होना पड़ा और वो कभी WWE में कोई टाइटल जीत ही नहीं पाए।
Edited by Aakanksha