प्रो-रैसलिंग में इंजरी होना आम बात है, कई रैसलर्स ऐसे हैं जिन्हें रैसलिंग के दौरान इंजरीज हो जाती हैं। WWE को भी अब इन समस्याओं की आदत हो चुकी है, जिसके चलते अगर किसी रैसलर्स को इंजरी आती है, तो वे किसी और रैसलर को चुन लेता है। लेकिन कई रैसलर्स ऐसे है, जो इंजरी आने के बाद भी लड़ते रहते हैं। हालांकि कई इंजरी ऐसी होती है, जिसकी वजह से लड़ पाना काफी मुश्किल होता है। वहीं उनका रैसलिंग में ना होना WWE की बुकिंग पर काफी असर डालता है। यहां हम आपको उन 5 रैसलर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी इंजरी की वजह से WWE में हमें बड़े बदलाव देखने को मिले।
ट्रिपल एच की पहली क्वाड इंजरी
2001 में ट्रिपल एच WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे, जिन्हें 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन के साथ टैग टीम के रूप में काफी पुश मिला था। हालांकि ट्रिपल एच को मई 2001 में काफी गहरी इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें शेल्फ में 8 महीने तक रहना पड़ा।
चैंपियन के रूप में डेनियल ब्रायन की इंजरी
कंपनी में डेनियल ब्रायन ने टॉप बेबीफेस के रूप में काम किया है। डेनियल ब्रायन ने WWE के इतिहास में पहली बार रैसलमेनिया 30 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की थी। लेकिन वो सफलता उनके कुछ काम नहीं आई, क्योंकि ब्रायन को इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी WWE चैंपियनशिप का समय कम हो गया। ब्रायन ने अपने पहले टाइटल के लिए काफी महनत की थी, जो उनके पास केवल 64 दिनों के लिए ही रहा, लेकिन अफसोस ये कि उनकी नेक सर्जरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल वापस करना पड़ा। इसकी वजह से WWE को चैंपियनशिप की प्लानिंग में काफी बदलाव लाने पड़े थे। साथ ही कंपनी को डेनियल के साथ होने वाले कई ड्रीम मैच को भी रोकना पड़ा था।
ऐज की करियर खत्म कर देने वाली इंजरी
सन 2000 के आसपास ब्लू ब्रैंड में काफी स्टार्स को अपना लक आजमाने का मौका मिलता था, और WWE का फोकस रॉ की तरफ ज्यादा हुआ करता था। लेकिन उस ब्रैंड में सबसे बड़े स्टार में से एक थे ऐज, जिन्होंने WWE के इतिहास में अपने आपको 'ग्लोरिफाइड टैग टीम रैसलर' से बेस्ट रैसलर में एक बनकर दिखाया। ऐज को अपनी नेक इंजरी की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को त्यागकर रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उस समय स्मैकडाउन को भी काफी झटका लगा था, क्योंकि ऐज उस ब्रैंड के काफी दिग्गज स्टार्स में से थे। दरअसल ऐज की रिटायरमेंट की वजह से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर के लिए WWE को सारे प्लान बदलने पड़े थे।
यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फिन बैलर की इंजरी
फिन बैलर ने WWE के मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वो काफी कम समय तक ही रिकॉर्ड बना पाए थे। बैलर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सिर्फ 27 दिनों में ही हासिल की, जिससे पता चलता है कि WWE के पास बैलर के लिए काफी बड़े प्लान थे। लेकिन फिर बैलर को इंजरी हो गई, जिसकी वजह से WWE को अपने सारे प्लान बदलने पड़े थे। अगर बैलर चैंपियन होते, तो वर्ल्ड टाइटल की कहानी बिल्कुल अलग होती।
2015 में सैथ रॉलिंस की घुटने की इंजरी
2015 में सैथ रॉलिंस को WWE चैंपियन के रूप में मॉन्सटर पुश मिला था। अथॉरिटी के टॉप हील के रूप में उन्होंने कई सारे प्रतियोगियों का सामना किया, जिसमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई। लेकिन इसके बाद सैथ रॉलिंस को घुटने की इंजरी हो गई, जिसकी वजह से रॉ वर्ल्ड टाइटल के प्लान को बदलना पड़ा था। लेखक- एलैक्स पोडगॉर्सकी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया