प्रो-रैसलिंग में इंजरी होना आम बात है, कई रैसलर्स ऐसे हैं जिन्हें रैसलिंग के दौरान इंजरीज हो जाती हैं। WWE को भी अब इन समस्याओं की आदत हो चुकी है, जिसके चलते अगर किसी रैसलर्स को इंजरी आती है, तो वे किसी और रैसलर को चुन लेता है।
लेकिन कई रैसलर्स ऐसे है, जो इंजरी आने के बाद भी लड़ते रहते हैं। हालांकि कई इंजरी ऐसी होती है, जिसकी वजह से लड़ पाना काफी मुश्किल होता है। वहीं उनका रैसलिंग में ना होना WWE की बुकिंग पर काफी असर डालता है।
यहां हम आपको उन 5 रैसलर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी इंजरी की वजह से WWE में हमें बड़े बदलाव देखने को मिले।
ट्रिपल एच की पहली क्वाड इंजरी
1 / 5
NEXT
Published 03 Apr 2018, 15:17 IST