चैंपियन के रूप में डेनियल ब्रायन की इंजरी
कंपनी में डेनियल ब्रायन ने टॉप बेबीफेस के रूप में काम किया है। डेनियल ब्रायन ने WWE के इतिहास में पहली बार रैसलमेनिया 30 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की थी। लेकिन वो सफलता उनके कुछ काम नहीं आई, क्योंकि ब्रायन को इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उनकी WWE चैंपियनशिप का समय कम हो गया। ब्रायन ने अपने पहले टाइटल के लिए काफी महनत की थी, जो उनके पास केवल 64 दिनों के लिए ही रहा, लेकिन अफसोस ये कि उनकी नेक सर्जरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल वापस करना पड़ा। इसकी वजह से WWE को चैंपियनशिप की प्लानिंग में काफी बदलाव लाने पड़े थे। साथ ही कंपनी को डेनियल के साथ होने वाले कई ड्रीम मैच को भी रोकना पड़ा था।
Edited by Staff Editor