ऐज की करियर खत्म कर देने वाली इंजरी
सन 2000 के आसपास ब्लू ब्रैंड में काफी स्टार्स को अपना लक आजमाने का मौका मिलता था, और WWE का फोकस रॉ की तरफ ज्यादा हुआ करता था। लेकिन उस ब्रैंड में सबसे बड़े स्टार में से एक थे ऐज, जिन्होंने WWE के इतिहास में अपने आपको 'ग्लोरिफाइड टैग टीम रैसलर' से बेस्ट रैसलर में एक बनकर दिखाया। ऐज को अपनी नेक इंजरी की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को त्यागकर रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उस समय स्मैकडाउन को भी काफी झटका लगा था, क्योंकि ऐज उस ब्रैंड के काफी दिग्गज स्टार्स में से थे। दरअसल ऐज की रिटायरमेंट की वजह से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर के लिए WWE को सारे प्लान बदलने पड़े थे।
Edited by Staff Editor