यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फिन बैलर की इंजरी
फिन बैलर ने WWE के मेन रोस्टर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वो काफी कम समय तक ही रिकॉर्ड बना पाए थे। बैलर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सिर्फ 27 दिनों में ही हासिल की, जिससे पता चलता है कि WWE के पास बैलर के लिए काफी बड़े प्लान थे। लेकिन फिर बैलर को इंजरी हो गई, जिसकी वजह से WWE को अपने सारे प्लान बदलने पड़े थे। अगर बैलर चैंपियन होते, तो वर्ल्ड टाइटल की कहानी बिल्कुल अलग होती।
Edited by Staff Editor