# विलियम रीगल
ऐसी घटना आपने शायद ही कभी सुनी होगी। विलियम रीगल को फ्लाइट अटेंडेंट के ऊपर बाथरूम करने की वजह से गिरफ्तार किया। उन्होंने अपनी किताब वॉकिंग ए गोल्डन माइल में लिखा कि जब वो सुबह उठे तो अलास्का की जेल में थे। उन्हें घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं था।
Edited by Staff Editor