# जैफ हार्डी
Ad
जैफ हार्डी को रैसलिंग की दुनिया के सबसे शानदार हाई फ्लाइर्स में से एक माना जाता है। 2011 के विक्ट्री रोड के मेन इवेंट में जैफ हार्डी हाई फ्लाइंग करते नजर नहीं आए। जैफ हार्डी का सामना टीएनए वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टिंग के साथ हुआ। फैंस इस फाइट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन फैंस को काफी निराशा हुई जब उन्हें पता चला कि जैफ हार्डी ड्रग्स लिए हैं। स्टिंग इससे काफी नाराज हुए, उन्होंने स्कॉर्पियन डैथ ड्रॉप लगाकर मैच को जल्दी खत्म किया
Edited by Staff Editor