8 गलतियां जो WWE को Hell in a Cell में नहीं करनी चाहिए

Hell in a Cell को हमेशा से ही एक फिलर पे-पर-व्यू माना गया है जिसने Hell in a Cell के कॉन्सेप्ट को काफी ठेस पहुंचाया है।इस इवेंट का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इस साल WWE ने इस इवेंट के लिए अच्छा कार्ड बनाने में कामयाब रही हैं।

Ad

यहां ऐसी आठ गलतियां है जो WWE को Hell in a Cell में नहीं करनी चाहिए :


# 1 रूसेव डे को तोड़ना

हमें नहीं लगता है कि रूसेव डे इस रविवार को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर पाएगी क्योंकि आॅस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए न्यू डे बनाम द बार की घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं।

रूसेव डे और एडेन इंग्लिश एक साथ काफी अच्छे लगते हैं और बतौर एक टीम वह फैन्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इसीलिए उन्हें अलग करना एक बहुत बड़ी गलती होगी।

# 2 द शील्ड के खिलाफ डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर की हो हार

ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर, बी-टीम के हाथों से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को छीन लिया था ।वह इस चैंपियनशिप में सम्मान वापस ला सकते हैं लेकिन उससे उन्हें इस रविवार को द शील्ड नामक चुनौती से गुजरना पड़ेगा।

यह दोनों ही टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के हकदार है लेकिन हमें लगता है कि मैकइंटायर और जिगलर को इतनी जल्दी चैंपियनशिप गंवानी नहीं चाहिए।द शील्ड के एक और चैंपियनशिप जीतने से उनके पास पार करने के लिए चुनौती नहीं बचेगी और इससे रॉ पहले से ज्यादा एक तरफा बन जाएगा।

# 3 रेंडी ऑर्टन जैफ हार्डी के खिलाफ हारे

रेंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी की वर्तमान स्थिति एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत है। जहां एक तरफ हार्डी के मैच धीमे और उनके प्रोमोस भद्दे होने लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आॅर्टन ने एक निर्दयी हील के रूप में आखिरकार अपनी खोयी हुई गति वापस पाई हैं। इसीलिए इस रविवार को इस मैच में आॅर्टन की जीत होनी चाहिए।

इस मैच में हारकार जैफ हार्डी और उन्हें अपने करैक्टर में बदलाव करने के लिए मजबूर करेगी। ऑर्टन इस मैच में जीत हासिल कर खूद को स्मैकडाउन के टॉप हील के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

# 4 मिक्स्ड टैग टीम मैच को कम-से-कम समय में खत्म ना करना

WWE के सबसे प्रत्याशित फिउड, द मिज़ बनाम डेनियल ब्रायन, में समरस्लैम के बाद इन दोनों की पत्नियों को शामिल किया जाने से इस फिउड में फैन्स का उत्साह कम हुआ हैं।द मिज़ और डेनियल ब्रायन बेहतरीन परफोर्मस है लेकिन वह उनकी पत्नीयों के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता हैं।

यह इस पे-पर-व्यू के सबसे कमजोर मैचों में से एक है। इस मैच को 10 मिनट के अंदर खत्म कर देना चाहिए ताकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मिज़ बनाम डेनियल ब्रायन मैच में फैन्स का उत्साह बना रहे।

# 5 शार्लेट का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप रिटेन करना

अभी यह फिउड काफी शानदार रहा है और इसका पूरा श्रेय बैकी लिंच को जाते है। लिंच ने हर सैगमेंट में शार्लेट से बेहतर प्रर्दशन किया हैं।लिंच से फैन्स आसनी से जुड़ पा रहे हैं जबकि एक बैबीफेस के चरित्र में शार्लेट अजीब लग रही हैं।

एक चैंपियनशिप के रूप में शार्लेट ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगी लेकिन बैकी के चैंपियनशिप जीतने उनके लिए नये द्वारा खोल देगी जिनमें से सबसे रोमांचक संभवाना है - रैसलमेनिया में आसुका के खिलाफ एक मैच।

# 6 रोंडा राउजी बनाम एलेक्सा ब्लिस को कम-से-कम समय में खत्म ना करना

समरस्लैम में रोंडा राउजी के हाथों रौंदे जाने के बाद, एलेक्सा ब्लिस को रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का रिमैच दिए जाने के तर्क हमारे समझ से बाहर हैं। इस मैच को समय की भरपाई करने के लिए डाला गया हैं।

लेकिन इस मैच को 10 मिनट से ज्यादा खींचना एक बहुत गलती होगी। रोंडा राउजी के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस को खतरे के रूप में पेश किए जाने को कोई तर्क नहीं बनता हैं। इसलिए इस मैच को कम-से-कम समय में खत्म किया जाना चाहिए।

# 7 एजे स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप रिटेन करना

एजे स्टाइल्स अपने हालिया WWE चैंपियनशिप रन 300 दिन पार कर चुके है लेकिन उनके रन उतार-चदावों से भरा रहा हैं। इसी बीच समोआ जो ने खुद को कंपनी के टॉप हील के रूप में स्थापित किया है और हर मौके पर चौका मारने से चुके नहीं हैं। अब वक्त आ चुका है द समोअन सबमिशन मशीन को WWE चैंपियनशिप बनने का।

जो के चैंपियन बनने से स्मैकडाउन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे स्टाइल्स को अपने करैक्टर में बदलाव करने का मौका मिलेगा।

# 8 ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार

Hell in a Cell में रोमन रेंस के हारने की संभावना ना के बराबर हैं। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर पर फतेह पाने के बाद रेंस अपने पहले बड़े टाइटल डिफेंस में हारने नहीं वाले हैं।इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्थिति अनिश्चिताओं से भरी हुई हैं। रोमन रेंस के खिलाफ एक क्लीन हार उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर देगी।

इसके बाद उनके मनी इन द बैंक मैच जीत तर्कहीन बन जाएगा और यह साबित हो जाएगा कि समरस्लैम के मेन इवेंट में फैन्स के नकारात्मक प्रतिक्रियों से बचने के लिए कंपनी ने उन्हें एक इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह इस्तेमाल किया। अगर स्ट्रोमैन को इस मैच में हराना है, तो WWE को किसी ना किसी तरह की धोखाधड़ी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। एक क्लीन हार के बाद स्ट्रोमैन उभर काफी मुश्किल होगा।

लेखक - जे एम कारपेंटर, अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications