Hell in a Cell को हमेशा से ही एक फिलर पे-पर-व्यू माना गया है जिसने Hell in a Cell के कॉन्सेप्ट को काफी ठेस पहुंचाया है।इस इवेंट का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इस साल WWE ने इस इवेंट के लिए अच्छा कार्ड बनाने में कामयाब रही हैं।
यहां ऐसी आठ गलतियां है जो WWE को Hell in a Cell में नहीं करनी चाहिए :
# 1 रूसेव डे को तोड़ना
हमें नहीं लगता है कि रूसेव डे इस रविवार को स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर पाएगी क्योंकि आॅस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए न्यू डे बनाम द बार की घोषणा पहले ही की जा चुकी हैं।
Advertisement
रूसेव डे और एडेन इंग्लिश एक साथ काफी अच्छे लगते हैं और बतौर एक टीम वह फैन्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इसीलिए उन्हें अलग करना एक बहुत बड़ी गलती होगी।
1 / 8
NEXT
Published 14 Sep 2018, 12:53 IST