प्रो-रैसलिंग में गलती होना आम बात है। गलतियां अक्सर तब होती हैं जब किसी मूव को ढंग से नहीं किया जाता है। साल 2018 में रैसलर्स से काफी सारी गलतियां हुई हैं और सोशल मीडिया के होते हुए ये सब काफी जल्दी वायरल भी हो जाते हैं। आइए जानते हैं साल 2018 में हुई 8 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में।
#8 सिनकारा के हवाई मूव में हुई गलती
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास और सिनकारा का आमना-सामना हुआ। मैच के दौरान सिनकारा हरिकेनराना का इस्तेमाल सही से ना कर पाए और उन्होंने यहां पर गलती कर दी।
#7 गलत लाइनें
इस साल की शुरुआत में, 205 लाइव के एक एपिसोड के बाद WWE.com पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें बडी मर्फी और 205 लाइव के जनरल मैनेजर थे। इस सेगमेंट में मैवेरिक ने गलत लाइने बोल दीं जिसके बाद उन्होंने ताली बजाते हुए इस सेगमेंट को दोबारा से बोला। यहां पर गलती मैवेरिक की नहीं हैं बल्कि WWE की एडिटिंग टीम की है जिन्होंने इस गलती पर ध्यान नहीं दिया।
#6 जैफ हार्डी का गलत हवाई मूव
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में जिंदर महल और जैफ हार्डी का आमना सामना हुआ। मैच के दौरान हार्डी ने जिंदर को व्हिस्पर इन द विंड मूव लगाने की कोशिश की लेकिन कुछ कारण से जिंदर अपने पैरों पर खड़े हो गए थे और यह मूव उन्हें नहीं लगा। हालांकि यह उस रात की सबसे शर्मनाक गलती नहीं थी।
#5 हेडसीज़र मूव में हुई ढ़िलाई
इस साल की शुरुआत में हमें पहला विमेंस रॉयल रम्बल मैच देखने को मिला और इसमें कई महिला रैसलर्स ने अपनी वापसी भी की। इस मैच के दौरान कैली कैली ने मिशेल मैक्कूल पर हेडसीज़र मूव लगाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ सेकंड्स तक उन्हें इस मूव में लॉक करने में असफल रहीं।
#4 एरिक यंग को ट्विस्ट ऑफ फेट देने में असफल रहे जैफ हार्डी
साल 2018 हार्डी ब्रदर्स के लिए इतना अच्छा नहीं गया है। जून के महीने में जैफ हार्डी का सामना एरिक यंग से हुआ। जब यह मैच खत्म होने वाला था तबजैफ हार्डी से एक मूव गलत हो गया, जिसमें दोनों रैसलर्स ने बड़ी गलती की। मैच के दौरान हार्डी ने यंग को ट्विस्ट ऑफ फेट देने की कोशिश की लेकिन वह इस मूव को पूरा करने में असफल रहे।
#3 द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
यह मैच इस साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में हुआ था जिसमें हमें WWE इतिहास के दो सबसे अच्छे रैसलर्स देखने को मिले। काफी समय तक अंडरटेकर को बुलाने के बाद आखिरकार उन्होंने अपनी वापसी की। हालांकि, मैच के दौरान अंडरटेकर और जॉन सीना से एक गलती हो गयी जिसे भुला पाना काफी मुश्किल है। अंडरटेकर, सीना के सिर पर एक किक मारने वाले थे लेकिन इसे सही अंदाज़ में देने के पहले ही सीना गिर गए।
#2 एलिस्टर ब्लैक की किक
एलिस्टर ब्लैक और लार्स सलिवन के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। भले ही यह मैच उस रात का सबसे शानदार मुकाबला ना हो लेकिन दोनों काफी अच्छा लड़ रहे थे। हालांकि, बाद में इन दोनों से एक बड़ी गलती हो गयी। ब्लैक अपने विरोधी को एक किक दे रहे थे लेकिन किक सलिवन को नहीं लगी, इसके बावजूद वह गिर गए।
#1 टाइटस ओ'नील की एंट्रेंस
यह गलती जितनी मजेदार थी, उतनी ही शर्मनाक भी थी। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में अपनी एंट्रेंस के दौरान टाइटस अपना मज़ाक बना बैठे। सीधे रिंग में जाने की बजाय वह रिंग के नीचे रैंप पर गिर गए और अंदर चले गए। हालांकि, बाद में उन्होंने मैच में लड़ा भी लेकिन इस घटना को बार-बार टीवी पर दिखाया जा रहा था। अनाउंसर्स भी अपनी हंसी काबू में नहीं रख पा रहे थे।