प्रो-रैसलिंग में गलती होना आम बात है। गलतियां अक्सर तब होती हैं जब किसी मूव को ढंग से नहीं किया जाता है। साल 2018 में रैसलर्स से काफी सारी गलतियां हुई हैं और सोशल मीडिया के होते हुए ये सब काफी जल्दी वायरल भी हो जाते हैं। आइए जानते हैं साल 2018 में हुई 8 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में। #8 सिनकारा के हवाई मूव में हुई गलती एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में एंड्राडे 'सिएन' अल्मास और सिनकारा का आमना-सामना हुआ। मैच के दौरान सिनकारा हरिकेनराना का इस्तेमाल सही से ना कर पाए और उन्होंने यहां पर गलती कर दी। LE BOTCH pic.twitter.com/fLUvU79DT4 — callum hopkin (@uncle_callum) July 15, 2018