#7 गलत लाइनें
इस साल की शुरुआत में, 205 लाइव के एक एपिसोड के बाद WWE.com पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें बडी मर्फी और 205 लाइव के जनरल मैनेजर थे। इस सेगमेंट में मैवेरिक ने गलत लाइने बोल दीं जिसके बाद उन्होंने ताली बजाते हुए इस सेगमेंट को दोबारा से बोला। यहां पर गलती मैवेरिक की नहीं हैं बल्कि WWE की एडिटिंग टीम की है जिन्होंने इस गलती पर ध्यान नहीं दिया।
Edited by Staff Editor