#4 एरिक यंग को ट्विस्ट ऑफ फेट देने में असफल रहे जैफ हार्डी
साल 2018 हार्डी ब्रदर्स के लिए इतना अच्छा नहीं गया है। जून के महीने में जैफ हार्डी का सामना एरिक यंग से हुआ। जब यह मैच खत्म होने वाला था तबजैफ हार्डी से एक मूव गलत हो गया, जिसमें दोनों रैसलर्स ने बड़ी गलती की। मैच के दौरान हार्डी ने यंग को ट्विस्ट ऑफ फेट देने की कोशिश की लेकिन वह इस मूव को पूरा करने में असफल रहे।
Edited by Staff Editor