8 रैसलर्स जिन्होंने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बेहद शानदार अंदाज में लड़े हैं

शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच मनी इन द बैंक 2018 में एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा और ये उम्मीद की जा रही है कि ये इनके बीच के फिउड का अंत होगा। शिंस्के ने इस तरह के मैच में कभी पार्टिसिपेट नहीं किया है, जबकि एजे स्टाइल्स TNA में ऐसे मैचेज़ का हिस्सा रहे हैं। 14 फरवरी 1999 को आधिकारिक रूप से सेंट वैलेंटाइन्स डे मॉस्कर पे-पर-व्यू में ये मैच वास्तविकता बना। अब तक हो चुके 40 मैचेज़ में एक नियम लगातार रहता है, कि इस मैच में कोई नियम नहीं है। आपको किसी भी प्रकार से अपने अपोनेंट को नीचे रखना है ताकि वो 10 काउंट का जवाब ना दे सके। अब इस तरह के मैच के लिए आपको किस तरह के रैसलर्स से सीखना चाहिए, ये हम इन 8 रैसलर्स के द्वारा बताने की कोशिश कर रहे हैं:


8 रैंडी ऑर्टन (2 जीत, 1 हार, 1 ड्रा - 50% जीत )

रैंडी ऑर्टन ने हर वो चीज़ प्राप्त की है जो कोई रैसलिंग से चाहेगा। वो चाहे ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना हो या फिर कुछ और, रैंडी ने वो सब पाया है। इसलिए उनके 3 मैचेज़ अगर ट्रिपल एच के साथ अलग अलग निर्णय वाले रहे हों, लेकिन सीएम पंक के साथ एक्सट्रीम रूल्स 2011 में उनकी जीत उन्हें एक विनर बनाती है। वैसे भी उनका ट्रिपल एच के साथ हुआ एक मैच नो-कॉन्टेस्ट रहा था, इसलिए उनकी जीत का अनुपात ज़्यादा ही है।

7 जॉन सीना (3 जीत, 1 ड्रा, 2 हार - 50% जीत )

अगर बिग शो की वजह से बैकलैश 2009 और मिज़ तथा आर-ट्रुथ की वजह से वेंजेन्स 2011 में मिली हार को हटा दें तो बिग मैच जॉन अबतक किसी भी मैच में स्पष्ट रूप से नहीं हारे हैं। वो अबतक सबसे ज्यादा लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचेज़ का हिस्सा रहे हैं।

5 (टाइड) क्रिस जैरिको ( 2 जीत, शून्य ड्रा, 1 हार, 66% जीत )

क्रिस जैरिको ने मनी इन द बैंक लैडर मैच का ईजाद किया था। उन्होंने कुछ बेहद ज़बरदस्त फिउड्स और मैचेज़ में हिस्सा लिया है जिसमें इस तरह के मैचेज़ में 2 बार भाग लेने का भी एक कीर्तिमान है। जैरिको वैपन्स के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटते फिर चाहे वो स्टील चेयर्स हों, या फिर लैडर्स या कुछ और।

5 (टाइड) रोमन रेंस ( 2 जीत, शून्य ड्रा, 1 लॉस - 66% जीत )

पसंद करें या नापसंद करें, रोमन रेंस एक ऐसे रैसलर हैं जिनके पास जीत का रेशियो हार से ज़्यादा है। वो अपनी साइज़ से बड़े रैसलर्स से भी लड़ सकते हैं, और उनसे जीत भी सकते हैं। वो हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं और उनका काम काफी सराहनीय होता है।

4 अल्बर्टो डेल रियो ( 3 जीत, शून्य ड्रा, 1 हार, 75% जीत )

जून 2011 से अप्रैल 2013 के बीच अल्बर्टो डेल रियो 3 लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचेज़ में रहे और इन्होंने सारे जीते भी। ये बात अलग है कि इन्होंने ये मैचेज़ कैसे जीते? क्या इसमें इन्हें कोई सहयोग मिला या कुछ और? ओर रिकॉर्ड बुक्स के मुताबिक ये विजेता थे।

3 अंडरटेकर ( 3 जीत, 1 ड्रा, शून्य लॉस, 75% जीत )

अंडरटेकर कई चीजों के प्रणेता हैं, फिर चाहे वो हैल इन ए सैल में शॉन माइकल्स के साथ मैच हो, या इनफर्नो में केन के साथ मैच। वैसे तो उन्होंने बटिस्टा के साथ भी पहला लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा है, लेकिन वो उसे जीत नहीं सके। इस मैच को जीतने के लिए बतिस्ता द्वारा एक स्पियर दिया गया जिसके बाद वो इस मैच के विजेता बने।

1 (टाइड) ऐज (3 जीत, कोई हार या ड्रा नहीं, 100% जीत )

ये अल्टीमेट ओपोर्चुनिस्ट हैं, और टेबल्स, लैडर्स तथा चेयर्स के पहले प्रतियोगी भी। इनके जैसा रैसलर इस मैच के लिए एकदम सही चॉइस है, और इनके काम ने ये साबित भी किया है। एक ऐसा मैच जिसमें कोई नियम नहीं है, एक तरह से इनका ही मैच है। अब सोचिए ना इन्होंने एक मैच जीतने के लिए अपने प्रतियोगी के सर पर ईंट से वार किया था।

1 (टाइड) ब्रॉन स्ट्रोमैन ( 3 जीत, कोई हार या ड्रा नहीं, 100% जीत )

कई ऐसे बड़ी साइज़ के रैसलर्स रहे हैं जो हारते रहे हैं, जैसे कि मार्क हेनरी, बिग शो और केन। इससे अपवाद है ब्रॉन स्ट्रोमैन। वो अबतक 3 मैचेज़ में रहे हैं और सैमी जेन, रोमन रेंस तथा केन उनके विक्टिम रहे हैं। उन्होंने महज़ 2016 से WWE में रैसलिंग शुरू की है तो अभी उनकी लिस्ट और बढ़ेगी। लेखक: रे टैंग; अनुवादक: अमित शुक्ला