#6 मार्शमेलो
SmackDown की बीसवीं सालगिरह पर मार्शमेलो भी शो में नजर आए लेकिन इनके साथ नजर आए लोगों ने कभी भी 24/7 चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास नहीं किया। इस शो के दौरान कार्मेला इस चैंपियनशिप को अपने नाम किए हुए थीं। मार्शमेलो गलती से गिर पड़े और उन्होंने कार्मेला को पिन कर दिया।
वो इसके बाद टाइटल को लेकर जाने लगे लेकिन तभी उनकी गाड़ी में उनके जैसा मास्क लगाए एक इंसान बाहर आया और उसने इन्हें कन्फ्रंट किया। इस मौके का फायदा उठाकर कार्मेला ने उन्हें पिन कर दिया और वो दोबारा से चैंपियन बन गईं। इस सेगमेंट के अंत में पता चला कि जिस इंसान ने मार्शमेलो की गाड़ी में एंट्री की थी वो आर ट्रुथ थे।
#5 माइकल गिएसियो पहले WWE ऑफिस कर्मचारी हैं जिन्हें इस टाइटल को अपने नाम करने का खिताब मिला है
माइकल कोई WWE सुपरस्टार नहीं हैं। वो कंपनी में सीनियर अकाउंट मैनेजर हैं। 2019 के नवंबर महीने में वो एक कंपनी टाउनहॉल का हिस्सा थे जिसमें कई रेसलर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इनमें से एक थे उस समय के 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ जिन्होंने उस दौरान अगले पल के बारे में नहीं सोचा होगा।
माइकल ने ट्रुथ को पिन करके टाइटल अपने नाम कर लिया था लेकिन दिन खत्म होने से पहले वो अपने टाइटल को फिर से ट्रुथ के हाथों हार बैठे थे। इस बात में दोराय नहीं कि इस टाइटल को अपने नाम करने में हर किसी ने दिलचस्पी दिखाई है और अगला नाम आपको थोड़ा हैरान कर देगा।