#4 एनेस कैंटर
मैडिसन स्क्वायर गार्डन से लाइव आ रहे एक Raw एपिसोड के पहले एनेस कैंटर ने आर ट्रुथ पर अटैक करके उन्हें पिन कर दिया था। इसकी वजह से फैंस काफी नाराज थे। इस बात को और बल तब मिला जब उन्होंने अपनी जर्सी को दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया।
आर ट्रुथ ने जब ये देखा कि वो लोगों को अपनी जर्सी दिखाने में व्यस्त हैं तो उन्होंने उसी समय एनेस कैंटर को पिन करके टाइटल अपने नाम कर लिया। ऊपर दिए गए ट्वीट में आप शो से पहले हुए इस पल और फैंस के रिएक्शन को देख सकते हैं। आर ट्रुथ इस चैंपियनशिप को बड़ा और बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।
#3 डौग फ्लूटी
डौग फ्लूटी कनेडियन मूल के हॉल ऑफ फेमर हैं जिनका नाम स्पोर्ट्स की दुनिया में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। फरवरी 2021 में एक सेलेब्रिटी फ्लैग फुटबॉल गेम के दौरान उन्होंने इस टाइटल को ट्रुथ से जीता और ये उसे कुछ ही पलों में हार भी गए थे जो एक अच्छे सेगमेंट के कारण संभव हुआ।
डौग फ्लूटी ने आर ट्रुथ को क्लियरवाटर बीच पर उस समय हराया था जब ये ESPN News के साथ काम कर रहे थे। इस पल को फैंस का प्यार मिला लेकिन जिस तरह से आर ट्रुथ ने इस टाइटल को वापस जीता वो काफी पसंद किया गया। ट्रुथ के मजाकिया अंदाज के कारण फैंस इस टाइटल को लेकर उत्साहित रहते हैं।