#2 काइल बुश
काइल बुश को Raw में एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था जहाँ इन्होंने टाइटल को अपने नाम किया। ये सेगमेंट रिंग के किनारे उस समय हुआ था जब आर ट्रुथ अपने टाइटल को बचाते हुए एकाएक नजर आए थे। बुश ने इस मौके का फायदा उठाया और ट्रुथ को पिन करके टाइटल अपने नाम कर लिया।
NASCAR इस शो के कुछ दिन बाद ही सालाना अवार्ड्स को करने वाली थी इसलिए एक NASCAR ड्राइवर का इस तरह से WWE के शो में नजर आना और फिर टाइटल जीतना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। ट्रुथ हमेशा ही टाइटल को वापस जीतने का कोई रास्ता खोज निकालते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया।
#1 बैड बनी
बैड बनी इस साल WWE में नजर आए और जिस तरह से उन्होंने अपने काम को किया उससे कई लोग इनके मुरीद बन चुके हैं। WWE में नजर आते ही इन्होंने अपने साथी पोर्टरीकन डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर अच्छा काम किया और 24/7 चैंपियनशिप को जीतने में भी सफलता प्राप्त की।
इन्होंने मजाकिया तौर पर टाइटल को ट्रुथ को दे दिया क्योंकि उन्होंने बनी को स्टोन कोल्ड से जुड़ी कुछ चीजें देने का वादा किया। WrestleMania 37 में ये अपने काम को कर पाने में सफल रहे और इनके प्रदर्शन को काफी पसंद किया गया था। ये इस समय रिंग से दूर हैं लेकिन ये जल्द ही वापसी कर सकते हैं।