5) मिया यिम
मिया यिम के पास रैसलिंग का काफी अनुभव है और यदि उन्हें में रोस्टर डेब्यू करने का मौका दिया जाता है, तो वो बहुत कम समय में मेन रोस्टर पर अपनी पकड़ बना सकती हैं।
उनके लिए प्लस प्वाइंट यह है कि वो पिछले एक दशक से रैसलिंग रिंग से जुड़ी हुई हैं। 2017 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की थी।
मिया बहुत थोड़े से वक्त में बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम हैं, उन्हें जरुरत है तो सिर्फ कुछ मौकों की।
4) कैंडिस ले रे
कैंडिस रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा रह चुकी हैं, खास बात यह है कि उन्होंने रैसलमेनिया 35 में हुए विमेंस बैटल रॉयल में भी हिस्सा लिया था।
कैंडिस ले रे का किरदार कुछ ऐसा है कि वो मेन रोस्टर में एक बेहतरीन बेबीफेस सुपरस्टार साबित हो सकती हैं। यह विमेन सुपरस्टार पिछले करीब दो दशक से रैसलिंग से जुड़ी हैं। अनुभव की कोई कमी नहीं है, इसीलिए उन्हें अगले सप्ताह सुपरस्टार शेकअप में मेन रोस्टर डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।