#7 हल्क होगन और हार्ली रेस
पहले के समय में प्रोफेशनल रैसलिंग शोज को एक टेरिटरी पर ही बुक किया जाता था। जब विन्स मैकमैहन जूनियर ने WWF को संभालना शुरू किया तो उन्होंने इस क्षेत्रीय नीति में बदलाव किया। उन्होंने दूसरे प्रोमोशन्स के क्षेत्रों में शोज की बुकिंग शुरू की। तभी NWA रैसलर रेस ने एक WWE शो के बैकस्टेज क्षेत्र को जलाने की कोशिश की। अलग-अलग रिपोर्टों के मुताबिक, रेस ने होगन पर एक बंदूक तान दी और उन्हें धमकी भी दी लेकिन होगन उनसे बचने में कामयाब रहे। कई सालों बाद इन दोनों में बीच एक मैच भी हुआ था जहां रेस ने इन्हें जीतने दिया।
Edited by Staff Editor