#6 ऐज और मैट हार्डी
मैट और लीटा एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे जिसके बाद मैट को स्मैकडाउन लिबे में ड्राफ्ट कर दिया गया और लीटा रॉ ब्रांड पर ही रही। काफी समय मैट से दूर रहने के बाद लीटा ने ऐज को डेट करना शुरू कर दिया। WWE को जब यह बात पता चली तो उन्होंने मैट हार्डी को कंपनी से निकाल दिया। इंटरनेट चलाने वाले लोगों को जैसे ही यह बात पता चली तो वे WWE के खिलाफ हो गए जिसके बाद मैट को कम्पनी ने वापस लाया। बाद में हमें ऐज और मैट के बीच असली दुश्मनी देखने को मिली और आखिर में लीटा ने ऐज को भी छोड़ दिया।
Edited by Staff Editor