#4 सिड विशियस और आर्न एंडरसन
एक यूरोपीय टूर के दौरान, इन दोनों का होटल बार में टकराव हुआ। विशियस ने बार से कैंची ली और एंडरसन के कमरे में चले गए। हमले के दौरान दोनों घायल थे जिसके बाद विशियस को कम्पनी से निकाल दिया गया जो कि WCW के लिए एक अच्छी चीज थी। अगले पीपीवी में उनकी जगह रिक फ्लेयर को डाला गया। कुछ सालों के बाद विशियस और एंडरसन के बीच एक मुकाबला भी हुआ था।
Edited by Staff Editor