#3 हार्डकोर हौली और मैट मर्करी
यह एक बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल सेगमेंट में से एक था जब हार्डकोर हौली ने मैट मर्करी पर असल में हमला किया था। इस सेगमेंट से काफी फैंस डर गए थे क्योंकि हौली को असली में मैट को चोटिल नहीं करना था। इस घटना के सालो बाद हौली ने यह कबूल किया कि वो उस समय ड्रग्स का सेवन ज्यादा कर बैठे थे और उन्होंने मैट मर्करी से माफी भी मांगी।
Edited by Staff Editor