#1 गोल्डबर्ग और विलियम रीगल
साल 1998 में गोल्डबर्ग कामयाबी को राह पर चल रहे थे। एक समस्या थी कि गोल्डबर्ग कुछ मिनटों से अधिक समय तक एक मैच में काम नहीं कर सकते थे। रीगल के मुताबिक, उन्हें गोल्डबर्ग के साथ छह मिनट से अधिक समय का मैच लड़ने के लिए कहा गया था। मैच के दौरान रीगल ने असली रैसलिंग मूव्स का इस्तेमाल किया ताकि मैच थोड़ा अच्छा हो सके। आखिर में मैच गोल्डबर्ग ने जीता और रीगल की परफॉरमेंस से एरिक बिशॉफ काफी निराश थे जिसके बाद उन्होंने रीगल को कम्पनी से निकाल दिया। लेखक- क्रिस्टोफर सकॉट वैगनर अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor