बैकी लिंच
बैकी लिंच ब्रैंड स्प्लिट के बाद स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाली पहली महिला रैसलर थीं और पहली स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन भीं। हालांकि उसको गुज़रे हुए सितंबर 2016 का दौर हो गया और अब वक्त है कि वो इस ब्रीफकेस को पाएं जिसकी भनक उन्होंने इस हफ्ते स्मैकडाउन पर भी दी थी। अगर असुका चैंपियन बनती हैं और ये ब्रीफकेस के साथ हों तो ये एक अच्छी कहानी की शुरुआत है।
Edited by Staff Editor