लाना
अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखने वालीं लाना ने अब अपने काम में काफी सुधार किया है, लेकिन क्या वो ब्रीफकेस पाएंगी? इसकी सम्भावनाएँ कम हैं, लेकिन रूसेव डे यहां काम आ सकता है। पहले सिर्फ रूसेव और एडन इंग्लिश ही रूसेव डे का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने इसमें लाना को भी जोड़ लिया। अब चूंकि मिस्टर और मिसेज मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की बात है तो सिर्फ एक इसी तरह से ये ब्रीफकेस लाना को मिल सकता हैं।
Edited by Staff Editor