वर्तमान समय में WWE में रोस्टर पर कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं। इन सुपरस्टार्स में से कई वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं तो कई सुपरस्टार्स को वर्ल्ड टाइटल जीतने का इंतजार है। एक रैसलर का सपना होता है कि वह WWE में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करें लेकिन वर्तमान में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो शायद WWE में कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे। ऐसा नहीं है कि इन सुपरस्टार्स में टाइटल जीतने की क्षमता नहीं है लेकिन किसी कारण कंपनी उन्हें टाइटल से दूर रख रही है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 8 सुपरस्टार्स पर जो शायद WWE में कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे।
ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर ने साल 2014 में मेन रोस्टर में वायट फैमली के मेंबर के रूप में डेब्यू किया था। हार्पर की रिंग में परफॉर्मेंस शानदार रही है लेकिन इसके बावजूद वह टीम प्लेयर के रूप में ही नज़र आते हैं। उनकी बुकिंग को देखकर लगता है कि शायद ल्यूक हार्पर WWE में कभी वर्ल्ड टाइटल नहीं जाएंगे।
जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन और चैड गेबल ने साल 2016 में मेन रोस्टर पर अमेरिका अल्फा टैग टीम के रूप में डेब्यू किया। हालांकि कुछ समय बाद जेसन को कर्ट एंगल के बेटे के रुप में सिंगल्स पुश मिला लेकिन WWE यूनिवर्स की ओर से उनको इसके लिए निगेटिव प्रतिक्रया मिली। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के बाद जेसन को सैथ रॉलिंस के टीम अप गया लेकिन जेसन को जल्द ही चोट के कारण से रिंग से बाहर होना पड़ा। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है लेकिन जब भी वह वापसी करते हैं तो इसकी संभावना काफी कम है कि सिंगल्स के रूप में वापस नज़र आएं।
कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन पिछले 10 साल से WWE में रैसलिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप जिसमें यूएस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप शामिल अपने नाम की है लेकिन उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए वर्ल्ड टाइटल की जरूरत है। वर्तमान में वह द न्यू टैग टीम का हिस्सा है और करियर के इस मोड़ पर उनका वर्ल्ड जीतना मुश्किल है।
बॉबी रूड
बॉबी रूड ने साल 2016 में NXT टेकओवर में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने जनवरी में NXT चैंपियनशिप अपने नाम की। 7 महीने तक टाइटल होल्ड करने के बाद अप्रैल 2017 में वह स्मैकडाउन में ड्रॉफ्ट किए गए। स्मैकडाउन पर उनकी शुरूआत काफी शानदार थी उन्होंने यूएस टाइटल अपने नाम किया लेकिन वर्ल्ड टाइटल से अभी वह कोसो दूर हैं।
सिज़रो
सिज़रो ने साल 2012 समरस्लैम में यूएस चैंपियनशिप जीती थी। रिंग में उनकी शानदार परफॉर्मेंस से हर कोई उनका फैन बन गया है। सिज़रो फिलहाल द बार टैग टीम के रूप में नज़र आ रहे हैं और फिलहाल ऐसा नहीं लगता है कि WWE उन्हें सिंगल्स पुश देने पर विचार करेगा। ऐसे में शायद उनका वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।
शिंस्के नाकामुरा
इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा के नाम से शायद आप हैरान होंगे लेकिन वास्तव में ऐसा लगता है कि वह WWE में वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वह एजे स्टाइल्स से चार बार WWE टाइटल के लिए मुकाबला कर चुके हैं लेकिन चारों बार वह असफल रहे हैं।
रूसेव
रूसेव ने 2014 में हील के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। रूसेव का यह साल काफी शानदार रहा था। रूसेव ने साल 2015 में यूएस चैंपियनशिप जीती और साथ ही फॉस्टलेन में जॉन सीना को भी हराया था। लेकिन इसके बाद उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही। रूसेव को रैसलमेनिया, एक्सट्रीम रूल्स, पैबेक पर सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में रूसेव की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह WWE में वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाएंगे।
सैमी जेन
सैमी जेन को NXT की तरह मेन रोस्टर में खराब बुकिंग का शिकार होना पड़ा। WWE ने फिलहाल सैमी जेन को ज्यादा मौके तो नहीं दिए लेकिन जितने भी मौके दिए सैमी ने उनका अच्छा इस्तेमाल किया है। वर्तमान में चोट के कारण फिलहाल रिंग से दूर हैं लेकिन उनकी वर्तमान बुकिंग को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वर्ल्ड टाइटल से काफी दूर हैं। लेखक: अली सिद्दीकी, अनुवादक: अंकित कुमार