Royal Rumble में 8 चौंकाने वाले एंट्री जो देखने को मिल सकती है

रॉयल रम्बल 2017 नज़दीक आ चुका है, और इसके नतीजों को लेकर अफवाहों के बाजार में भी तेज़ी आ गयी है। कौन सा रैसलर इसमें एंट्री करेगा, कौन से स्थान पर एंट्री करेगा, और खासकर इसे कौन जीतेगा, इन सभी सवालों को लेकर दर्शकों में बड़ी जिज्ञासा है। अब जब किसी को मालूम नहीं की उस रात क्या होगा, (यहां तक की कंपनी के विशेषज्ञों को भी नहीं मालूम) तो सभी WWE के इस वार्षिक शो को लेकर अपने अपने अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन एक बड़ा सवाल सरप्राइज इंट्रान्ट को लेकर है। कई सुपरस्टार्स ने पहले ही घोषणा कर दी है कि, वो रॉयल रम्बल में शिरकत करेंगे, क्योंकि कंपनी जानती है दर्शक इसका अनुमान लगा लेंगे। अब जिन रैसलर्स ने शो में हिस्सा लेने की घोषणा की है उनमें कई नए टैलेंट और दिग्गज शामिल है। जिसमें सैथ रॉलिन्स, बैरन कॉर्बिन और ब्रौन स्ट्रोमैन नए इंट्रान्ट होंगे। द न्यू डे, क्रिस जेरिको, द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर पुराने इंट्रान्ट होंगे। और फिर इसमें दिग्गज रैसलर्स जैसे ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर (2009 के बाद पहली बार) और गोल्डबर्ग (2004 के बाद पहली बार) शामिल है। इसलिए पहले से रम्बल मजेदार दिखाई दे रहा है, और उन इंट्रान्ट के लिए इसे कई दर्शक देखेंगे। लेकिन उनके अलावा बाकी रैसलर्स कौन होंगे ? बाकि बची हुई जगह कौन भरेगा ? उम्मीद है कि अपर मिडकार्ड के कई रैसलर्स को बीच में जगह दी जाएगी। लेकिन हर रैसलर जिसने रम्बल मैच में एंट्री करने की घोषणा की है, उसके साथ ही एक सरप्राइज इंट्रान्ट की भी ज़रूरत है। इससे मैच में रोमांचक बना रहेगा। ये रहे 8 रैसलर्स जिन्हें हम 2017 के रॉयल रम्बल मैच में देखना चाहेंगे: #8 सिजेरो cesaro1-1433069263-800-1484247240-800 हालांकि अबतक सिजेरो ने रॉयल रम्बल में अपने आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्हें इस इवेंट का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए। सिजेरो एक ऐसे रैसलर हैं जो कई विरोधियों के साथ एक साथ मुकाबला कर सकते हैं। इससे मैच में दर्शकों के बीच दिलचस्पी बनी रहेगी। उनका अलग अलग विरोधियों के साथ अलग अलग यूरोपियन अपरकट टर्नबक्ल देखना कमाल का है, और वो जब भी ऐसा करते हैं तो उन्हें दर्शकों से बड़ी प्रतिक्रिया मिलती है। WWE पिछले तीन रॉयल रम्बल मैच में सस्पेंस बनाने में नाकाम रही है, जिससे सुपरस्टार्स को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिलती है। इस बार WWE को रॉयल रम्बल के इंट्रान्ट और एलिमिनेशन को लेकर थोड़ा सावधान होना होगा। दर्शक सिजेरो को पसन्द करते हैं और उनके आने पर उनका जोरदार स्वागत करते हैं। सिजेरो को बाहर रखकर उनकी जगह किसी और रैसलर को अंदर एंट्री देना, WWE की बड़ी भूल होगी। वैसे वो ना भी जीते (वे कमाल के है लेकिन उनके जीतने की संभावना बहुत कम है), रॉयल रम्बल मैच में उनकी मौजूदगी और कुछ अपर कट कमाल कर जाएगी। #7 शेल्टन बेंजामिन shelton_benjamin_bio-1484247326-800 पिछले साल रॉयल रम्बल खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा ट्रिपल एच के जीत की नहीं, बल्कि एजे स्टाइल्स के डेब्यू की हो रही थी। उनकी एंट्री पर दर्शकों ने उनके लिए जोरदार प्रतिक्रिया दी, और रैसलमेनिया पर ख़राब बुकिंग के बावजूद वो साल के अंत तक WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए। इस साल भी WWE को वैसा ही कुछ करना चाहिए। WWE को ऐसे रैसलर की एंट्री करवानी चाहिए, जिसके साथ करार तो हो चुका है, लेकिन सबके सामने इसे ज़ाहिर नहीं किया गया। शेल्टन बेंजामिन। हालांकि बेंजामिन स्टाइल्स के स्तर के रैसलर नहीं है, लेकिन वो 2000 दशक के उभरते हुए रैसलर्स में से एक हैं। वे अच्छे एथलीट हैं और WWE को जैसे स्टार की ज़रूरत थी, उनमें वो सब काबिलियत थी। लेकिन दुर्भाग्य से खराब गिम्मिक के कारण उनका मोमेंटम टूट गया, और उस समय एक अच्छे मिडकार्ड रैसलर होने के बावजूद उन्हें 2010 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। रॉयल रम्बल की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए यहां पर बेंजामिन की वापसी करवाई जा सकती है। शेल्टन बेंजामिन को युवा रैसलर्स के साथ फुर्ती से मुकाबला करते देखने में मजा आएगा, क्योंकि WWE छोड़ने के बाद बेंजामिन के रैसलिंग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। #6 नाया जैक्स nia-jax-makes-her-raw-debut-1484247382-800 महिलाओं के रॉयल रम्बल मैच को लेकर ढेर सारी अफवाहें उड़ रही थी। आम दर्शकों का मानना है कि ये अच्छा विचार है, और इससे दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। महिला रैसलर्स इस शो को एक कदम और आगे लेकर जाएंगी। लेकिन बुरी बात ये है कि WWE ने ऐसे किसी मैच की घोषणा नहीं की है, और अभी रॉयल रम्बल केवल दो हफ्ते दूर है। इसलिए इसकी संभावना भी ना के बराबर है। इसलिए WWE को यहां पर सभी को चौंकाते हुए एक रेगुलर रॉयल रम्बल मैच में नाया जैक्स की एंट्री करवानी चाहिए। नाया, WWE विमेंस डिवीज़न की सबसे बड़ी रैसलर है, और उनके सामने बाकि सभी महिला रैसलर्स (यहां तक की पूरा क्रूज़रवेट डिवीज़न) बौने दिखाई देता है। ऐसा कर के नाया जैक्स, चायना, खरमा और बेथ फेओनिक्स के नक़्शे कदमों पर आगे बढ़ेंगी। इससे जैक्स के किरदार में बड़ा परिवर्तन आएगा। खासकर तब जब उन्हें मुख्य रोस्टर में डेब्यू करने के बाद कोई बड़ा मुकाबला करने नहीं मिला। #5 ट्रिपल एच triple-h-chill-1484247450-800 9 जनवरी 2017 को सैथ रॉलिन्स ने घोषणा कर दी कि वो रॉयल रम्बल का हिस्सा बनेंगे। इस पर सभी दर्शक 101% पक्के हो गए की वहां पर रॉलिन्स की जीत नहीं होगी। क्योंकि वो महीनों से ट्रिपल एच से मुकाबला करने का इंतज़ार कर रहे है, और ट्रिपल एच मुख्य रोस्टर पर दिख ही नहीं रहे हैं। उस दिन के बाद से ट्रिपल एच ने अपनी हरकतों के बारे में कोई सफाई नहीं दी, और रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच के मैच को रैसलमेनिया के लिए ताल दिया गया। लेकिन ये सुनिश्चित करना होगा की इसका बिल्ड अप सही से हो, क्योंकि इस घटना का जिक्र किए काफी समय बीत चुका है। इसलिए इस फ्यूड को ताज़ा रखने के लिए ट्रिपल एच का रॉयल रम्बल में डेब्यू करना बनता है। उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना है। आकर थोड़ा ग़ुस्सा दिखाना है और सैथ रॉलिन्स को एलिमिनेट करना है। और यहां पर डीन एम्ब्रोज़ को बोनस मिल सकता है। वे हंटर को एलिमिनेट कर के पिछले रॉयल रम्बल का बदला ले सकते हैं। इसके बाद ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स का फ्यूड रैसलमेनिया की ओर बढ़ने दिया जाये। #4 शूजी नाकामूरा shinsuke-nakamura-1484247514-800 इस साल का रॉयल रम्बल मैच बहुत ही खास है क्योंकि इसमें पहले से कई दिग्गज स्टार्स ने अपनी मौजूदगी की घोषणा कर दी है। लेकिन, WWE दर्शकों को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ सकती। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे NXT सुपरस्टार्स की एंट्री से हमे चौंका दे। और मौजूदा NXT चैंपियन से अच्छा, ये काम और कौन कर सकता है? किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल्स रॉयल रम्बल मैच के अच्छे इंट्रान्ट होंगे। नाकामूरा NXT के बड़े स्टार हैं और ये हैरानी की बात है कि उन्होंने अबतक मुख्य रॉस्टर में डेब्यू नहीं किया है। नाकामूरा को रम्बल मैच का हिस्सा बनाकर WWE दर्शकों की ख़ुशी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि दर्शकों के बीच नाकामूरा बहुत लोकप्रिय हैं। भले ही यहां पर नाकामूरा की जीत न हो, लेकिन थोड़े समय के लिए लड़ना होगा जिसमें वे मजबूत दिखाई देंगे। इससे वे साबित करेंगे की NXT ब्रैंड में भी दम है। वैसे कौन जाने वो यहां पर वो पावर दिखा सकते हैं जिसे दर्शक देखना चाहते हैं। इससे नाकामूरा मुख्य रॉस्टर में अपना दबदबा बना सकते हैं। #3 डेनियल ब्रायन miz-bryan-1484247624-800 इसके बारे में सोचिए। रिंग में रैसलर्स आते जा रहे हैं जिसमें से अधिकतर रैसलर्स को दर्शक पसंद नहीं करते। दर्शक अपने एक चहेते रैसलर को रिंग में देखने के लिए बेताब है। फिर जैसे ही घड़ी रूकती है, डेनियल ब्रायन का म्यूजिक बजता है। इसके बाद दर्शक खड़े होकर अगले इंट्रान्ट का जोरदार स्वागत करेंगे। ये जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा की डेनियल ब्रायन को रैसलिंग करने की अनुमति मिल गयी है और अब वे रिटायरमेंट से लौट सकते हैं। फिर इसके बाद ग़ुस्से में द मिज़ एरीना में आएंगे और दर्शकों की तालियां, बूज़ में बदल जाएंगी। चाहे कुछ हो जाये दर्शक मिज़ को एलिमिनेट होते देखने के लिए तरसेंगे। साल 2016 में मिज़ ने बेहतरीन काम किया। उन्होंने हील का काम बहुत अच्छे से निभाया और उन्हें दर्शकों को उकसाना बखूबी आता है। अगर वे ऐसा रॉयल रम्बल में करने में कामयाब हुए तो वे WWE में सबसे ज्यादा नफरत किये जानेवाले रैसलर बन सकते हैं। ऐसा होना मिज़ के लिए बहुत बड़ी है। #2 समोआ जो samoa_joe_bio-1484247681-800 रॉयल रम्बल की अनिश्चितता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसमें आप पक्के तौर पर ये नहीं कह सकते की यहां कौन एंट्री करनेवाला है। वो कोई टॉप स्टार हो सकता है, कोई लोअर कार्ड रैसलर, कोई जॉबर या फिर कोई पूर्व दिग्गज। इस साल WWE को शो में युवा स्टार समोआ जो, की एंट्री करवानी चाहिए जो भविष्य में स्मैकडाउन का चेहरा बन सकते हैं। जो ने स्मैकडाउन लाइव में बहुत समय बिताया है और ये साबित किया है कि वे WWE के स्टाइल से रैसलिंग और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। हालांकि जो का फीज़ीक वैसा नहीं है जैसा विंस मैकमैहन चाहते हैं, लेकिन वे अच्छा मैच देने में सक्षम है और पूरे समय दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं। वे एक असली रैसलर है और उनकर पास मुए थाई में काम करने का अनुभव है, जिससे वो और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। सामोआ जो, को रम्बल मैच में देखना कमाल का होगा खासकर तब जब वो बाकि सुपरस्टार्स से कन्धे से कन्धा मिलाकर मुकाबला करेंगे। दोनों ब्रैंड्स पर जो कई रैसलर्स के साथ भरपूर फ्यूड कर सकते हैं। दर्शक समोआ जो और जॉन सीना के फ्यूड का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है। #1 गिलबर्ग gillberg_bio-1484247747-800 WWE, लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच की पूरी तैयारी कर रहे हैं और इस बात का भरपूर ध्यान रखा जा रहा है की रैसलमेनिया XX की गलतियां यहां न दोहराई जाएं। दोनों रैसलर्स रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे और उनका फ्यूड रैसलमेनिया तक चलेगा। लेकिन इस बार केवल एक रैसलर को दूसरे रैसलर पर एकतरफा हावी नहीं होना चाहिए। बल्कि दोनों रैसलर्स में बाकि रैसलर्स का सामना करने जितनी शक्ति होनी चाहिए। खासकर तब जब दर्शकों को हंसाने के लिए WWE गिलबर्ग जैसे रैसलर को भेज दे। वो समय जब WWE और WCW दुश्मन हुआ करते थे तब WCW के उभरते हुए स्टार, गोल्डबर्ग का जवाब देने के लिए WWE ने एक दुबले पतले, पैरोडी स्टार गिलबर्ग को खड़ा किया, जिसने आजतक कोई मैच नहीं जीता। गिलबर्ग की एंट्रेंस एकदम गोल्डबर्ग के एंट्रेंस की कॉपी थी और दोनों के म्यूजिक लगभग एक जैसे थे। इस साल WWE को ऐसी बुकिंग करनी चाहिए: एक दूसरे को मारते-मारते गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों थक जाते हैं और दो मिनट सांस लेने लगते हैं। रिंग में दूसरे रैसलर्स भी हैं जो अपने-अपने विरोधियों के साथ रैसलिंग कर रहे हैं। फिर अचानक से गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजने लगता है, और फिर स्पार्कल पकड़े एक सिक्योरिटी गार्ड दिखाई देता है और उसके पीछे से गिलबर्ग आते हैं। गोल्डबर्ग की नकल करते हुए गिलबर्ग एंट्री करते हैं और दर्शक गिलबर्ग की चैंट करना शुरू कर देते है। गिलबर्ग, गोल्डबर्ग के करीब जाते हैं और कहते हैं, "हूज फर्स्ट?" इसपर गोल्डबर्ग नाराज़ हो जाते हैं और उन्हें 20 सेकंड में बाहर कर देते हैं। सीरियस रॉयल रम्बल में ये हंसी का एक अच्छा लम्हा होता।