9 जनवरी 2017 को सैथ रॉलिन्स ने घोषणा कर दी कि वो रॉयल रम्बल का हिस्सा बनेंगे। इस पर सभी दर्शक 101% पक्के हो गए की वहां पर रॉलिन्स की जीत नहीं होगी। क्योंकि वो महीनों से ट्रिपल एच से मुकाबला करने का इंतज़ार कर रहे है, और ट्रिपल एच मुख्य रोस्टर पर दिख ही नहीं रहे हैं। उस दिन के बाद से ट्रिपल एच ने अपनी हरकतों के बारे में कोई सफाई नहीं दी, और रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच के मैच को रैसलमेनिया के लिए ताल दिया गया। लेकिन ये सुनिश्चित करना होगा की इसका बिल्ड अप सही से हो, क्योंकि इस घटना का जिक्र किए काफी समय बीत चुका है। इसलिए इस फ्यूड को ताज़ा रखने के लिए ट्रिपल एच का रॉयल रम्बल में डेब्यू करना बनता है। उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना है। आकर थोड़ा ग़ुस्सा दिखाना है और सैथ रॉलिन्स को एलिमिनेट करना है। और यहां पर डीन एम्ब्रोज़ को बोनस मिल सकता है। वे हंटर को एलिमिनेट कर के पिछले रॉयल रम्बल का बदला ले सकते हैं। इसके बाद ट्रिपल एच और सैथ रॉलिन्स का फ्यूड रैसलमेनिया की ओर बढ़ने दिया जाये।