इस साल का रॉयल रम्बल मैच बहुत ही खास है क्योंकि इसमें पहले से कई दिग्गज स्टार्स ने अपनी मौजूदगी की घोषणा कर दी है। लेकिन, WWE दर्शकों को हैरान करने का मौका नहीं छोड़ सकती। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे NXT सुपरस्टार्स की एंट्री से हमे चौंका दे। और मौजूदा NXT चैंपियन से अच्छा, ये काम और कौन कर सकता है? किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल्स रॉयल रम्बल मैच के अच्छे इंट्रान्ट होंगे। नाकामूरा NXT के बड़े स्टार हैं और ये हैरानी की बात है कि उन्होंने अबतक मुख्य रॉस्टर में डेब्यू नहीं किया है। नाकामूरा को रम्बल मैच का हिस्सा बनाकर WWE दर्शकों की ख़ुशी बढ़ा सकते हैं, क्योंकि दर्शकों के बीच नाकामूरा बहुत लोकप्रिय हैं। भले ही यहां पर नाकामूरा की जीत न हो, लेकिन थोड़े समय के लिए लड़ना होगा जिसमें वे मजबूत दिखाई देंगे। इससे वे साबित करेंगे की NXT ब्रैंड में भी दम है। वैसे कौन जाने वो यहां पर वो पावर दिखा सकते हैं जिसे दर्शक देखना चाहते हैं। इससे नाकामूरा मुख्य रॉस्टर में अपना दबदबा बना सकते हैं।