रॉयल रम्बल की अनिश्चितता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसमें आप पक्के तौर पर ये नहीं कह सकते की यहां कौन एंट्री करनेवाला है। वो कोई टॉप स्टार हो सकता है, कोई लोअर कार्ड रैसलर, कोई जॉबर या फिर कोई पूर्व दिग्गज। इस साल WWE को शो में युवा स्टार समोआ जो, की एंट्री करवानी चाहिए जो भविष्य में स्मैकडाउन का चेहरा बन सकते हैं। जो ने स्मैकडाउन लाइव में बहुत समय बिताया है और ये साबित किया है कि वे WWE के स्टाइल से रैसलिंग और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। हालांकि जो का फीज़ीक वैसा नहीं है जैसा विंस मैकमैहन चाहते हैं, लेकिन वे अच्छा मैच देने में सक्षम है और पूरे समय दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं। वे एक असली रैसलर है और उनकर पास मुए थाई में काम करने का अनुभव है, जिससे वो और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। सामोआ जो, को रम्बल मैच में देखना कमाल का होगा खासकर तब जब वो बाकि सुपरस्टार्स से कन्धे से कन्धा मिलाकर मुकाबला करेंगे। दोनों ब्रैंड्स पर जो कई रैसलर्स के साथ भरपूर फ्यूड कर सकते हैं। दर्शक समोआ जो और जॉन सीना के फ्यूड का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है।