Royal Rumble में 8 चौंकाने वाले एंट्री जो देखने को मिल सकती है

#1 गिलबर्ग
Ad
gillberg_bio-1484247747-800

WWE, लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के मैच की पूरी तैयारी कर रहे हैं और इस बात का भरपूर ध्यान रखा जा रहा है की रैसलमेनिया XX की गलतियां यहां न दोहराई जाएं। दोनों रैसलर्स रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे और उनका फ्यूड रैसलमेनिया तक चलेगा। लेकिन इस बार केवल एक रैसलर को दूसरे रैसलर पर एकतरफा हावी नहीं होना चाहिए। बल्कि दोनों रैसलर्स में बाकि रैसलर्स का सामना करने जितनी शक्ति होनी चाहिए। खासकर तब जब दर्शकों को हंसाने के लिए WWE गिलबर्ग जैसे रैसलर को भेज दे। वो समय जब WWE और WCW दुश्मन हुआ करते थे तब WCW के उभरते हुए स्टार, गोल्डबर्ग का जवाब देने के लिए WWE ने एक दुबले पतले, पैरोडी स्टार गिलबर्ग को खड़ा किया, जिसने आजतक कोई मैच नहीं जीता। गिलबर्ग की एंट्रेंस एकदम गोल्डबर्ग के एंट्रेंस की कॉपी थी और दोनों के म्यूजिक लगभग एक जैसे थे। इस साल WWE को ऐसी बुकिंग करनी चाहिए: एक दूसरे को मारते-मारते गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर दोनों थक जाते हैं और दो मिनट सांस लेने लगते हैं। रिंग में दूसरे रैसलर्स भी हैं जो अपने-अपने विरोधियों के साथ रैसलिंग कर रहे हैं। फिर अचानक से गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजने लगता है, और फिर स्पार्कल पकड़े एक सिक्योरिटी गार्ड दिखाई देता है और उसके पीछे से गिलबर्ग आते हैं। गोल्डबर्ग की नकल करते हुए गिलबर्ग एंट्री करते हैं और दर्शक गिलबर्ग की चैंट करना शुरू कर देते है। गिलबर्ग, गोल्डबर्ग के करीब जाते हैं और कहते हैं, "हूज फर्स्ट?" इसपर गोल्डबर्ग नाराज़ हो जाते हैं और उन्हें 20 सेकंड में बाहर कर देते हैं। सीरियस रॉयल रम्बल में ये हंसी का एक अच्छा लम्हा होता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications