रॉयल रंबल इतिहास का 32वां संस्करण अब बस कुछ ही घंटों दूर है। WWE ने इस पे-पर-व्यू के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। 40 हजार दर्शक क्षमता वाला चेज़फील्ड एरीना एक जबरदस्त इवेंट के लिए तैयार है।
विमेंस और मेंस रॉयल रंबल मैचों के अलावा कई सारी चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी होगी। पिछले साल क्रिसमस के दौरान हुई रॉ में विंस मैकमैहन ने आकर नई बदलावों की ओर इशारा किया था। बड़े पैमाने पर ये बदलाव रॉयल रंबल से देखने को मिल सकते हैं।
आइए नजर डालते हैं कि रॉयल रंबल में ऐसा क्या हो सकता है, जो फैंस को हैरानी में डाल देगा।
#8 रॉयल रंबल मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन की वापसी
केविन ओवंस और सैमी जेन चोटिल होने से पहले रॉ में हील की भूमिका निभा रहे थे। केविन ओवंस पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं, जो कि वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं
काफी समय पहले केविन ओवंस की घुटनों और सैमी जेन की दोनों कंधों की सर्जरी हुई है। इन दोनों की वापसी से रॉ को काफी फायदा होगा और दोनों रॉयल रंबल मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपने लिए रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत अच्छे अंदाज में कर सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here