डेव मेल्ट्जर कई दशकों से रैसलिंग को कवर करते आ रहे हैं और इसलिए उनके शब्दों का रैसलिंग की दुनिया में बहुत महत्व है। रैसलिंग में उनके बड़े योगदान से कोई इंकार नहीं कर सकता और इसीलिए उनके चुनाव के मापदंड पुराने होने के बावजूद भी उनकी रेटिंग को बड़ा महत्व दिया जाता है। यहां तक कि ब्रेट हार्ट जैसे बड़े सुपरस्टार ने भी यह कहा है कि वे बहुत ही सम्मानित महसूस करते हैं जब मेल्ट्जर जैसे अनुभवी लोग उन्हें 5 स्टार रेटिंग देते हैं। चलिए अब ऐसे बड़े रैसलिंग नामों पर एक नजर डालते हैं जिन्हें उनके अब तक के करियर के दौरान कभी भी 5 स्टार रेटिंग नहीं मिल पायी। इनमें से कुछ नाम तो इसके बेहद करीब पहुंच चुके थे जबकि कई यह विश्वास करते हैं कि उन्होंने बहुत मौकों पर 5 स्टार रेटिंग वाला मुकाबला लड़ा है लेकिन आधिकारिक रूप से वे इससे बाहर ही पाए गए हैं।
# 1 डैनियल ब्रायन
डैनियल ब्रायन उन सबसे महान रैसलरों में से एक हैं जिन्होंने कभी स्क्वायर्ड सर्किल के अंदर अपना कदम रखा है - और इस बात पर बहुत कम ही लोगों को शक होगा। रिंग में अपनी क्षमता और अपने कैरेक्टर वर्क दोनों ही मामलों में ब्रायन बिज़नेस के लिए बेहतर ही साबित हुए हैं - लेकिन जब मेल्ट्जर से तारीफ पाने की बात आती है तो वे थोड़ा पीछे रह जाते हैं। ब्रायन को कई 4.75 रेटिंग के मुकाबले मिले हैं लेकिन इनमें से कोई भी 5 स्टार रेटिंग वाले अगले एलीट लेवल तक नहीं पहुंच सका। उनके मैचों में निगेल मैकगुनिस, केंटा और अन्य जापानी सितारों के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं, लेकिन WWE में उनका कोई भी प्रयास शिखर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सका।
# 2 ट्रिपल एच
इस बात को ध्यान में रखते हुए कि बहुत सारे फैंस ट्रिपल एच को डेविल के रूप में देखते हैं, यह शायद बहुत आश्चर्यजनक नहीं लगता कि उनके हिस्से में कभी 5 स्टार मैच नहीं आये। फिर से, अगर आप उनके करियर को देखें तो आप आसानी से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस किंग ऑफ़ किंग में WWE के बैनर तले कुछ बहुत ही टॉप क्वालिटी के रैसलिंग मुकाबले लड़ने की क्षमता थी। द गेम के मैचों को अधिकतम 4.75 की रेटिंग मिली है जिसमें उनके रैसलमेनिया 27 में अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबला, ऑस्टिन के खिलाफ थ्री स्टेज ऑफ़ हैल मुकाबला और रैसलमेनिया 20 के ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के साथ और भी कई रोमांचक मुकाबले शामिल है।
# 3 क्रिस बैनो
विवादों और उस भयानक घटना को अगर दूर रखें तो क्रिस बैनो निर्विरोध रूप से अपने समय के सबसे महान तकनीकी परफॉरमर थे। इस पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कुछ ऐसे बेहतरीन मुकाबले लड़े हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखे। अपनी बेल्ट के नीचे उन्होंने 4.75 रेटिंग के मैच लड़े हैं जिससे इस बिज़नेस पर उनके प्रभाव से इंकार करने का कोई कारण नहीं बचता। वे जहां भी गए, चाहे यह WCW हो या WWE, उन्हें हमेशा पता रहता था कि बड़े मैचों में कैसे परफॉर्म करना है। उनका 5 स्टार लायक सबसे नजदीकी मुकाबला रैसलमेनिया 20 का ट्रिपल थ्रेट मैच था।
# 4 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर सिर्फ सुपलेक्स मशीन ही नहीं हैं बल्कि अपने दिनों के वे प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक रहे हैं। WWE में अपने अब तक के करियर के दौरान इस मल्टी स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन ने हमेशा ही बेहतरीन मैचों का चुनाव किया लेकिन कोई भी 5 स्टार या उसके आस पास की कसौटी पर खरा नहीं उतरा। उनका एकमात्र 4.75 रेटिंग वाला मुकाबला 2015 के रॉयल रंबल में देखने को मिला था जहां उन्होंने जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स को हराकर अपने WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप का बचाव किया था। अगर आपने इसे नहीं देखा तो इस आर्टिकल को पढ़ना यहीं रोकिये और जाकर इसे देख कर आइये। यह सचमुच शानदार मुकाबला था।
# 5 कर्ट एंगल
WWE हिस्ट्री का सबसे बेहतरीन रैसलर। क्या यह कथन सही है ? शायद हां। अगर सामान्य तौर पर सोचे तो कोई भी दूसरा रैसलर इस ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट के आस पास भी नहीं पहुंचता लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी कई सारी शानदार WWE जीतें, लैजेंड्री डेव मेल्ट्जर के नजरिये से 5 स्टार की कसौटी पर खरी नहीं उतरे। कर्ट एंगल भी इस लिस्ट के दूसरे रैसलरों की तरह 4.75 रेटिंग तक ही पहुंच सके जो रैसलमेनिया 21 में शॉन माइकल्स और 2003 के रॉयल रंबल में क्रिस बैनो के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें मिली।
# 6 डीन मैलैंको
यह थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन वास्तव में डीन मैलैंको एक महान रैसलर थे। तकनीकी क्लासिक से मजेदार कैरेक्टर तक, वे हमेशा कई मौकों पर स्टारडम के बेहद नजदीक दिखाई दिए। दुर्भाग्य से, उनके मैच, डेव के लिए काफी नहीं साबित हुए हालांकि उन्होंने उनके मैचों की कई मौकों पर सराहना भी की है। आजकल वे अपने अनुभव और ज्ञान का प्रयोग, कल के सुपरस्टार्स को बनाने में कर रहे हैं जिससे कम से कम कोई उनकी अदभुत विरासत को आगे ले जाने में मदद कर सके।
#7 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन के बारे में वो एक बात जो लोग अक्सर भूल जाते हैं वो ये है कि वास्तव में वो एक टॉप क्वालिटी रैसलर हैं। बेशक उनकी हर चीज़ खूबसूरत नहीं है लेकिन वे अपने हर मूव्स को हर बार बेहद कुशलतापूर्वक और सटीकता से करते हैं। इस बात को समझा जा सकता है कि उनकी स्टाइल को देखते हुए उन्हें 5 स्टार रेटिंग नसीब नहीं हो सकी लेकिन उनके मुकाबलों को देखना हमेशा ही एक अच्छा अनुभव रहता है। ऐसे मुकाबलों ने ही ऑर्टन को एक स्टार बनाया है - उन्हें एक बहादुर युवा से एक घमंडी और स्थापित हील में बदलकर। उनके करियर को देखते हुए अब समय तेजी से निकला जा रहा है लेकिन अभी भी रैंडी कभी भी हमें आश्चर्य में डालने की क्षमता रखते हैं।
# 8 मिस्टर परफेक्ट
वर्तमान में बहुत सारे फैंस मिस्टर परफेक्ट को 'कर्टिस एक्सल के पिता' से ज्यादा के रूप में नहीं देखते हैं। यह अपने आप में बहुत शर्म की बात है, जब आप सोचते हैं कि रिंग में अपनी पीढ़ियों की तुलना में वे कितने ज्यादा बेहतर थे। परफेक्ट के पास अविश्वसनीय टैलेंट था और इसे देखते हुए इस बात पर बेहद निराशा होती है कि इतना टैलेंट होने के बावजूद वे कभी WWF चैंपियनशिप नहीं जीत सके। उनके स्तर को देखने के बाद यह भी बहुत शर्म की बात लगती है कि उन्हें कभी भी एक 5 स्टार मैच नहीं मिला और हम चाहे इसका कितना भी मजाक उड़ा लें, बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो इसे बेहद गंभीरता से लेते हैं। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव