# 3 क्रिस बैनो
विवादों और उस भयानक घटना को अगर दूर रखें तो क्रिस बैनो निर्विरोध रूप से अपने समय के सबसे महान तकनीकी परफॉरमर थे। इस पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कुछ ऐसे बेहतरीन मुकाबले लड़े हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखे। अपनी बेल्ट के नीचे उन्होंने 4.75 रेटिंग के मैच लड़े हैं जिससे इस बिज़नेस पर उनके प्रभाव से इंकार करने का कोई कारण नहीं बचता। वे जहां भी गए, चाहे यह WCW हो या WWE, उन्हें हमेशा पता रहता था कि बड़े मैचों में कैसे परफॉर्म करना है। उनका 5 स्टार लायक सबसे नजदीकी मुकाबला रैसलमेनिया 20 का ट्रिपल थ्रेट मैच था।
Edited by Staff Editor