# 5 कर्ट एंगल
WWE हिस्ट्री का सबसे बेहतरीन रैसलर। क्या यह कथन सही है ? शायद हां। अगर सामान्य तौर पर सोचे तो कोई भी दूसरा रैसलर इस ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट के आस पास भी नहीं पहुंचता लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी कई सारी शानदार WWE जीतें, लैजेंड्री डेव मेल्ट्जर के नजरिये से 5 स्टार की कसौटी पर खरी नहीं उतरे। कर्ट एंगल भी इस लिस्ट के दूसरे रैसलरों की तरह 4.75 रेटिंग तक ही पहुंच सके जो रैसलमेनिया 21 में शॉन माइकल्स और 2003 के रॉयल रंबल में क्रिस बैनो के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें मिली।
Edited by Staff Editor