WWE फैंस के लिए साल 2017 काफी यादगार रहा। फैंस को रैसलमेनिया में मैट और जैफ हार्डी की वापसी देखने को मिली, तो वहीं गोल्डबर्ग ने भी रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ शानदार मैच लड़ा। इसके अलावा 2017 में कई पुराने सुपरस्टार्स ने वापसी की और कई नए सुपरस्टार्स का डैब्यू भी देखने को मिला। साल 2018 का पहला महीना आधा बीत गया है। फैंस के जहन के कई सारी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वो इस साल WWE में होते हुए देखना चाहते हैं। WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उन 8 चीजों की लिस्ट जारी की है, जिनकी उम्मीद फैंस को इस साल रहेगी। आइए 1-1 कर देखते हैं इसमें क्या-क्या शामिल है: 1. फिन बैलर 2016 में WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन उसी मैच में कंधे की चोट के कारण उन्हें अगले ही दिन टाइटल छोड़ना पड़ा। बैलर को अब तक अपना टाइटल रीमैच नहीं मिला है। फैंस को उम्मीद होगी कि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में नजर आकर फिर से खिताब अपने नाम करें। 2. WWE विमेंस रैसलर्स अगर साल 2018 में कंपनी के बिग-4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज) में से किसी को हैडलाइन करें तो काफी अच्छा रहेगा। 3. कर्ट हॉकिंस ने साल 2017 में कोई भी मैच नहीं जीता है। हॉकिंस इस साल अपनी हार की स्ट्रीक को तोड़ने की कोशिश में होंगे। 4. जॉन सीना ने पिछले साल रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स को हराकर करियर का 16वां खिताब जीता था। उम्मीद है कि सीना इस साल 17वां WWE टाइटल जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 5. पिछले साल जॉन सीना WWE में फ्री एजेंट के रूप में वापिस आए और रॉ, स्मैकडाउन दोनों शो पर नजर आए थे। इस साल WWE के दूसरे रैसलरों जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर को भी फ्री एजेंट का तमगा हासिल हो जाए, दोनों ब्रैंड्स को काफी फायदा हो सकता है। 6. बतिस्ता हाल ही के कई इंटरव्यूज़ में बात जाहिर कर चुके हैं कि वो WWE में वापिस आकर काम करना चाहते हैं। बतिस्ता आखिरी बार कंपनी में 2014 में दिखे थे। करीब 4 साल बाद उनकी वापसी फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी। 7. WWE विमेंस डीविजन काफी तरक्की और अच्छा काम कर रहा है। लेकिन उनके पास सिर्फ 1 (रॉ के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन के लिए विमेंस चैंपियनशिप) ही टाइटल है। ऐसे में टैग टीम टाइटल के आ जाने से विमेंस डीविजन की महिलाओं को अच्छे मैच लड़ने का ज्यादा मौका मिल सकता है। 8. फैंस को पिछले 2 साल से उम्मीद थी कि रैसलमेनिया में जॉन सीना का सामना अंडरटेकर के साथ होगा। लेकिन दोनों ही मौकों पर ऐसा नहीं हो पाया। इस साल के मेनिया में जॉन सीना और टेकर के बीच मैच जरूर होना चाहिए।