स्टिंग के बारे में ऐसी 8 चीज़ें जो आपको शायद ही पता होंगी

स्टिंग जब WWE में पहली बार आए तो वो एक कभी ना भूलने वाला पल था, WWE में उन्हे देखने के लिए फैन्स को दस सालों से ज़्यादा समय के लिए इंतज़ार करना पड़ा। लोग उन्हे काफी समय से ही WWE में देखना चाहते थे। हालांकि इस साल की रेसलमेनिया से पहले उनका ये इंतज़ार खत्म हो ही गया, और उन्होने रेसलमेनिया में ट्रिपल एच के साथ लड़ाई लड़ी। सबसे अच्छी बात ये है की उनके प्रदर्शन से सब काफी खुश दिखे, और शायद हम उन्हे आगे भी WWE में देख सकते हैं। हम आपके लिए लाएँ हैं स्टिंग से जुड़ी 8 वो बातें, जो आपने शायद ही कभी सुनी होंगी।

#8 स्टिंग पहले एक बॉडीबिल्डर थे

स्टिंग पहले रेसलर बनने में ज़्यादा दिलचस्प नहीं थे। शुरुआती दिनों में वो कहीं भी नहीं दिखते थे। इसी समय वो बास्केटबॉल और फुटबॉल में काफी अच्छे थे, और उसके बाद वो बॉडीबिल्डर बने। एक दिन जब वो रेस्लिंग देखने लॉस एंजेल्स गए तो उनके करियर ने एक नई उड़ान भरी, उन्होने वहाँ हल्क होगन और आंद्रे द जाईंट को देखके रेस्लिंग जॉइन करने के बारे में सोचा।

#7 पहले वो फ़्लैश थे

wcw-sting-1431094010

अपने करियर की शुरुआत में लगभग सभी रेसलर्स के अलग और अजीब नाम थे, स्टिंग भी उनसे कुछ अलग नहीं थे। स्टिंग बनने से पहले वो फ्लैश नाम से लड़ते थे। जब वो UWF में आए तो उन्होने अपना नाम फ्लैश से स्टिंग कर दिया।

#6 वो पहले ड्रग्स एडिक्ट थे

bbqfy7pcqaa50rx-1431094040

रेसलर्स ड्रग्स, स्टैरोइट्स और एल्कोहल का मिसयूज़ तो करते ही हैं, और स्टिंग भी पहले इसके विक्टिम थे। वो पहले स्टैरोइट्स का काफी इस्तेमाल करते थे, रेस्लिंग में आने के बाद उन्होने इस लत से काफी लंबी लड़ाई लड़ी। इस एडिक्शन के कारण उनकी शादी भी बेकार हुई और व्यक्तिगत जीवन में स्टिंग काफी परेशान थे, हालांकि उनका रेस्लिंग करियर काफी ऊपर जा रहा था। कुछ समय बाद 1998 में उन्होने अपनी फ़ैमिली की मदद से ये आदत छोड़ दी।

#5 वो अपने चर्च में मिशीनरी भी थे

stinga-1498502700-800

भगवान की उनकी आस्था बढ्ने से भी उनकी ये ड्रग्स की आदत छूटी। वो भले ही रिंग में एक डरावना कैरेक्टर थे, पर वो रियल लाइफ में काफी धार्मिक हो गए थे, और वो अपने चर्च में मिशीनरी भी थे।

#4 स्टिंग WCW के पहले और आख़री मेन इवैंट में मौजूद थे

sting-wcw2-1480235752-800

WCW के बारे में जब बात होती है तो स्टिंग की बात आती ही है। वो इस बिज़नस के काफी बड़े चेहरे थे। पहले WCW निट्रो, मंडे नाइट रॉ के लिए एक बड़ा कंपीटीशन थी और रिक फ्लेयर के साथ स्टिंग भी पहली और आखरी निट्रो में शामिल हुए थे। निट्रो का पहला एपिसोड 1995 और आखरी 2001 में हुआ था।

#3 वो स्टोन कोल्ड से लड़ चुके हैं

youtube-cover

अगर आज इन दोनों के बीच एक मैच होता है, तो निश्चित ही ये एक बड़ा शो होगा। ये मैच तब हुआ था जब स्टोन कोल्ड WCW में थे, और इस मैच को स्टिंग जीते, और यूएस चैम्पियन बने। इसके बाद इन दोनों में कभी भी मैच नहीं हुआ।

#2 वो चार बार मोस्ट पॉपुलर रेसलर ऑफ द इयर बने

stingcena-1442302067-800

जब किसी को ये अवॉर्ड दिया जाता है, तो किसी भी रेसलर के लिए ये काफी बड़ी बात होती है। स्टिंग इस अवॉर्ड को चार बार जीत चुके हैं, और उनके अलावा इस काम को बस जॉन सीना ने ही किया है। स्टिंग ने 1991, 1992, 1994, और 1997 में ये अवॉर्ड जीता था।

#1 WWE में अभी तक उनके ना होने के पीछे कारण

sting-1496043229-800

जब से WCW बंद हुई, तब से रेस्लिंग फैन्स स्टिंग को WWE में लड़ते हुए देखना चाहते थे। उन्होने 2001 में विंस मैकमैहन से बात करनी भी शुरू करी थी, लेकिन कुछ धार्मिक कारणों की वजह से ये बात नहीं बनी। उस समय WWE जैसी थी, वो कई लोगों के अनुसार स्टिंग के धार्मिक विश्वास के अनुरूप नहीं था। अब WWE में पहले जैसा खून खराबा नहीं होता है, और शायद उसी वजह से स्टिंग ने WWE में आना स्वीकार किया। लेखक-रेंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक-नितीश उनियाल