#6 वो पहले ड्रग्स एडिक्ट थे
रेसलर्स ड्रग्स, स्टैरोइट्स और एल्कोहल का मिसयूज़ तो करते ही हैं, और स्टिंग भी पहले इसके विक्टिम थे। वो पहले स्टैरोइट्स का काफी इस्तेमाल करते थे, रेस्लिंग में आने के बाद उन्होने इस लत से काफी लंबी लड़ाई लड़ी। इस एडिक्शन के कारण उनकी शादी भी बेकार हुई और व्यक्तिगत जीवन में स्टिंग काफी परेशान थे, हालांकि उनका रेस्लिंग करियर काफी ऊपर जा रहा था। कुछ समय बाद 1998 में उन्होने अपनी फ़ैमिली की मदद से ये आदत छोड़ दी।
Edited by Staff Editor