#4 स्टिंग WCW के पहले और आख़री मेन इवैंट में मौजूद थे
WCW के बारे में जब बात होती है तो स्टिंग की बात आती ही है। वो इस बिज़नस के काफी बड़े चेहरे थे। पहले WCW निट्रो, मंडे नाइट रॉ के लिए एक बड़ा कंपीटीशन थी और रिक फ्लेयर के साथ स्टिंग भी पहली और आखरी निट्रो में शामिल हुए थे। निट्रो का पहला एपिसोड 1995 और आखरी 2001 में हुआ था।
Edited by Staff Editor