#1 WWE में अभी तक उनके ना होने के पीछे कारण
जब से WCW बंद हुई, तब से रेस्लिंग फैन्स स्टिंग को WWE में लड़ते हुए देखना चाहते थे। उन्होने 2001 में विंस मैकमैहन से बात करनी भी शुरू करी थी, लेकिन कुछ धार्मिक कारणों की वजह से ये बात नहीं बनी। उस समय WWE जैसी थी, वो कई लोगों के अनुसार स्टिंग के धार्मिक विश्वास के अनुरूप नहीं था। अब WWE में पहले जैसा खून खराबा नहीं होता है, और शायद उसी वजह से स्टिंग ने WWE में आना स्वीकार किया। लेखक-रेंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक-नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor