WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 नाईट 1 की तरह नाईट 2 में भी जबरदस्त एक्शन देखा गया। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 2 के मुकाबले 5 चैंपियनशिप मैच होने वाले थे। शो में बेहद चौंकाने वाली चीजें देखी गईं, वहीं अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को हारता देख सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।ये बेहद चौंकाने वाली बात रही कि दूसरे दिन में हुए 5 चैंपियनशिप मैचों में से 3 में टाइटल चेंज हुआ है। इसके अलावा पहले दिन भी दोनों चैंपियनशिप मुकाबलों में टाइटल चेंज देखे गए। दूसरे दिन के शो की शुरुआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs द फीन्ड (The Fiend) मैच से हुई, जिसमें एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के कारण फीन्ड की हार हुई।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 में द फीन्ड की चौंकाने वाली हार के 4 बड़े कारणवहीं रिडल (Riddle), बिग ई (Big E) और असुका (Asuka) को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स हारनी पड़ी हैं। इनके अलावा नॉन-टाइटल मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 8 बड़ी बातों पर जो WWE ने Wrestlemania 37 नाईट 2 में इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अधमरी हालत में चीटिंग करके डिफेंड की यूनिवर्सल चैंपियनशिपWWE Wrestlemania 37 में जीत के बाद रोमन रेंस क्या करेंगे?.@WWERomanReigns has pinned both @WWEDanielBryan & @EdgeRatedR to RETAIN the #UniversalTitle in the main event of Night 2's #WrestleMania! You 𝙢𝙪𝙨𝙩 acknowledge him now. #AndStill @HeymanHustle pic.twitter.com/A0vBzBXQWN— WWE (@WWE) April 12, 2021WWE Wrestlemania 37 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का सभी को इंतज़ार था। कंपनी के तीनों सुपरस्टार्स के बीच बहुत तगड़ा एक्शन देखा गया। स्टोरीलाइन शानदार रही, मैच भी बेहतरीन रहा और अंत में रोमन अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे हैं।Do you hate or love to see it? #WrestleMania #AndStill @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/pumsxvmHNl— WWE (@WWE) April 12, 2021अब बड़ा सवाल है कि चैंपियनशिप को रिटेन करने के बाद रेंस के लिए WWE ने क्या प्लान तैयार किए हैं। संभावनाएं हैं कि Wrestlemania 37 के बाद सिजेरो, रेंस को चैलेंज कर सकते हैं, जिन्हें शो में सैथ रॉलिंस पर जीत मिली थी। वहीं अगर ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू होती है, तो वो भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: Wrestlemania 37 में 159 किलो के रेसलर ने वापसी कर मचाई तबाहीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।